WTC 2023 फाइनल की प्राइज मनी घाेषित

27 May 2023 15:48:22

ind-aus
 
नई दिल्ली, 26 मई (वार्ता) ICC ने यह फाेटाे 13 फरवरी काे साेशल मीडिया पर पाेस्ट किया था, जब भारत और ऑस्ट ́ेलिया ने थढउ फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इं1⁄2लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार काे थढउ 2021-23 चक्र के लिए प्राइस मनी की घाेषणा की है. कुल 3.8 मिलियन डाॅलर (31.4 कराेड़ रुपए) काे नाै टीमाें में बांटा जाएगा, जाे पिछले चक्र (2019-21) के बराबर है.
चैंपियन बनने वाली टीम काे 1.6 मिलियन डाॅलर (करीब 13.21 कराेड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी.
वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम काे 8 मिलियन डाॅलर (करीब 6.5 कराेड़ रुपए) दिए जाएंगे.
टेस्ट चैंपियनशिप मेस (गदा) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जीतने वाली टीम काे ही मिलेगा.
पहले यह हर साल रैंकिंग में नंबर-1 रहने वाली टीम काे दी जाती थी. अगर फाइनल मैच ड ́ाॅ रहता है ताे दाेनाें टीमें इस मेस काे संयुे विजेता रहने तक शेयर करेंगी.

साउथ अफ्रीका काे मिलेंगे 3.5 कराेड़ खउउ ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप रेस में तीसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका की टीम काे 450,000 डाॅलर (करीब 3.5 कराेड़ रुपए) दिए जाएंगे. चाैथे स्थान पर रहने वाले इं1⁄2लैंड काे 350,000 डाॅलर (करीब 2.8 कराेड़ रुपए) और पांचवें स्थान पर रहने वाले श्रीलंका काे 200,000 डाॅलर (करीब 1.6 कराेड़ रुपए) दिए जाएंगे. टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रही अन्य टीमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बां1⁄2लादेश काे 1-1 लाख डाॅलर (करीब 82 लाख रुपए) दिए जाएंगे.
Powered By Sangraha 9.0