पुणे, 26 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
टिंबर मार्केट में गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में हुए भीषण नुकसान के बाद पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा कर व्यापारियों और प्रभावितों से जानकारी ली. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, उपविभागीय अधिकारी स्नेहा देवकाते- किसवे, तहसीलदार राधिका हावल- बारटक्के, पुणे मनपा के मुख्य फायरब्रिगेड अधिकारी देवेंद्र पोटफोटे पुणे टिंबर मर्चेंट एंड सॉ मिल ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन किराड, पूर्व स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने, पूर्व नगरसेविका मनीषा लड़कत सहित अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. श्री पाटिल ने आग की दुर्घटना के बारे में लोगों से बातचीत कर जानकारी ली. इस दुर्घटना में टिंबर मार्केट की दुकानों के साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. इस कारण नुकसानग्रस्त तीन घरों को जनसहयोग से बनाकर देने का प्रयत्न किया जाएगा. इस भाग में आग की यह तीसरी घटना है इसलिए स्थानीय व्यापारियों से चर्चा कर इन दुकानों को दूसरी ओर स्थानांतरित करने पर भी विचार किया जाएगा. इस बारे में जल्दी ही मनपा आयुक्त के साथ भी बैठक की जाएगी. यह आश्वासन पालकमंत्री ने दिया.