पुणे रेलवे स्टेशन पर पार्किंग बनी परेशानी का सबब

27 May 2023 15:38:06
 
parking
 
पुणे, 26 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए पार्किंग एक बड़ी समस्या बन चुकी है. पे एंड पार्क की सुविधा भी लोगों के लिए बहुत भारी पड़ रही है. पार्किंग करने के लिए 20 रूपए शुल्क जाता है जिसका दोगुना कॉन्ट्रैक्टर्स वसूल रहे हैं. लोगों की शिकायत है कि कॉन्ट्रैक्टर्स 20 की जगह 40 रूपए शुल्क लेते हैं और वह भी नकद के रूप में ही लेते हैं. इसके बावजूद पार्किंग करने के लिए जगह की बहुत कमी रहती है. पुणे में यात्रियों के लिए एक के बाद एक नई समस्या खड़ी होती रहती है. इनमें से सबसे बड़ी समस्या पुणे रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की बनी हुई है. यहां कॉन्ट्रैक्टर्स पार्किंग के लिए दोगुना शुल्क वसूल रहे हैं. लोगों का यह भी कहना है कि रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर कॉन्ट्रैक्टर्स डिजिटल पेमेंट्‌‍स स्वीकार नहीं लेते और फिर पार्किंग के लिए जगह की बहुत कमी है. ऐसे ही एक यात्री को छोड़ने आई तनिष्का गौड़ा का भी कुछ ऐसा ही अनुभव रहा. उन्हें 30 मिनट की पार्किंग के लिए 40 रूपए देने पड़े और डिजिटल पेमेंट्‌‍स के लिए यह कहकर मना कर दिया कि उसके एक्सट्रा पैसे कटेंगे. गौड़ा ने कहा मेरे पास नकद पैसे नहीं थे. इस पर पार्किंग लॉट इनचार्ज ने मेरा मजाक उड़ाया और एक अन्य व्यक्ति को बुलाया जिसने मुझे 40 रूपए देने को कहा. मैं आधी रात को बहस में पड़ना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने पैसे दे दिए. एमबीए के छात्र माधव चिंचोलकर जो नियमित रूप से ठाणे जाते रहते हैं उनको भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा.
 
उन्होंने कहा मुझे हमेशा ज्यादा पैसे देकर अपनी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के पार्किंग लॉट में खड़ी करनी पड़ती है. पूछने पर पार्किंग लॉट इनचार्ज हमेशा बोलता है कि बोर्ड पर लिखे दाम पुराने हैं और नए दाम जल्दी ही लिख दिए जाएंगे. ज्यादातर गाड़ी ठीक से पार्क भी नहीं हो पाती और मैं बहस नहीं करता क्योंकि मैं हमेशा जल्दी में होता हूं. और ये लोग डिजिटल पेमेंट भी नहीं लेते इसलिए मुझे नकद राशि पास रखनी पड़ती है. इस पर अधिकारियों का कहना है कि लिखित में शिकायत होने पर ही इस पर कार्रवाई की जा सकती है. पुणे डिवीजन के पीआरओ अजय कुमार ने कहाहम कॉन्ट्रैक्टर्स पर ज्यादा रकम लेने के लिए पैनल्टी लगाते हैं लेकिन उसके लिए हमें लिखित में शिकायत दर्ज चाहिए. कॉन्ट्रैक्टर्स डिजिटल पेमेंट लेना मना नहीं कर सकते. इस मामले की जांच की जाएगी. पुणे स्टेशन के डायरेक्टर मदनलाल मीना ने कहा कॉमर्शियल सेक्शन पार्किंग के विवादों को देखता है और शिकायतों की जांच के बाद हमने कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की है.
Powered By Sangraha 9.0