प्रणय ने जीता कॅरियर का पहला वर्ल्ड टूर खिताब

    29-May-2023
Total Views |
 
 
 
Sports
 
भारतीय शटलर एचएस प्रणय ने रविवार काे मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में चीन के वेंग हाेंग यांग की चुनाैती काे पार करते हुए अपने कॅरियर का पहला बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर खिताब जीत लिया.प्रणय ने एक घंटे 34 मिनट तक चले थका देने वाले मुकाबले में यांग काे 21-19, 13-21, 21-18 से मात दी.पहली बार यांग का सामना कर रहे प्रणय ने मुकाबले की चाैकस शुरुआत की और पहले गेम में ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद प्रणय 15-12 की बढ़त लेने में सफल रहे, लेकिन चीनी खिलाड़ी ने भी मज़बूत वापसी की और लगातार तीन अंक बनाते हुए स्काेर बराबर कर दिया.प्रणय ने अपने फाेरहैंड पर भराेसा दिखाया और बढ़त की स्थिति में लाैटकर पहला गेम 21-19 से जीतने में सफल रहे.दूसरा गेम प्रणय के लिये अपेक्षाकृत मुश्किल साबित हुआ.
 
यांग ने 1-0 से पिछड़ने के बाद दमदार शुरुआत की और शुरुआती अंकाें के लिये खींचा-तानी के बाद चीनी शटलर लगातार छह अंक बनाते हुए 17-10 से आगे हाे गये. प्रणय ने गेम के अंतिम क्षणाें में थाेड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन यांग काे 21-13 की जीत हासिल करने से नहीं राेक सके. मुकाबला जैसे ही तीसरे गेम में पहुंचा, दाेनाें खिलाड़ियाें ने अपनी 100 प्रतिशत क्षमता का प्रदर्शन करते हुए लंबी रैलियां खेलीं. एक समय पर 5-7 से पिछड़े हुए प्रणय एक बार फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने में सक्षम रहे. प्रणय ने 14-11 और 16-13 पर दाे बार तीन-तीन अंकाें की बढ़त बनायी, लेकिन दाेनाें बार ही उन्हाेंने यांग काे मैच में वापस आने का माैका दिया. प्रणय जब 17-16 से आगे थे तब उन्हाेंने फाेरहैंड से एक पाॅइंट बनाया, लेकिन उनकी दाे अप्रत्याशित गलतियाें के कारण यांग ने 18-18 पर बराबरी कर ली.