एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, विश्व कप के लिये क्वाॅलिफाइ

    30-May-2023
Total Views |
 
 

Asia cup 
 
गत चैंपियन भारत ने जूनियर पुरुष एशिया कप 2023 के अपने आखिरी पूल-ए मैच में थाईलैंड काे 17-0 से राैंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस विशाल जीत के साथ भारत ने दिसंबर में हाेने वाले एफआईएच पुरुष हाॅकी विश्व कप के लिये भी क्वाॅलिफाई कर लिया है. नियमाें के अनुसार, जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमाें काे विश्व कप के लिये क्वाॅलिफाई करना था, जबकि मलेशिया ने विश्व कप का मेज़बान हाेने के नाते टूर्नामेंट में जगह बना ली थी. मलेशिया के रविवार काे एशिया कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चाराें सेमीफाइनलिस्ट टीमाें ने विश्व कप के लिये क्वालिफाई कर लिया.
 
अंगद बीर सिंह (13वां मिनट) ने रविवार रात खेले गये मुकाबले में भारत का खाता खाेला, जबकि दूसरे क्वार्टर में याेगेंबर रावत (17वां मिनट), उत्तम सिंह (24वां मिनट) और अमनदीप लाकड़ा(26वां, 29वां मिनट) ने गाेल जमाकर भारत की बढ़त हाफ टाइम से पहले 5-0 कर दी. तीसरे क्वार्टर में उत्तम (31वां मिनट) और अंगद (33वां मिनट) के साथ-साथ अरैजीत सिंह हुंदल (36वां मिनट) और विष्णुकांत सिंह (38वां मिनट) ने भी एक-एक गाेल दागकर भारत के स्काेर में याेगदान दिया.तीसरा क्वार्टर खत्म हाेने से ठीक पहले बाॅबी सिंह धामी (45वां मिनट) ने पेनल्टी काॅर्नर काे गाेल में तब्दील करते हुए भारत का स्काेर 10-0 पर पहुंचा दिया.