पुणे, 3 मई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे रेलवे स्टेशन परिसर की एक स्टार होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच की सोशल सिक्योरिटी सेल ने किया है. इस कार्रवाई में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की चार युवतियों को हिरासत में लिया है तथा दलालों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रवींद्रकुमार तुलशी यादव (उम्र-22 वर्ष, निवासी-डधुंदा, जिला-चतरा, झारखंड, वर्तमान निवासी-महाराष्ट्र हाउसिंग सोसायटी, येरवड़ा), आनंदकुमार सुकर यादव (उम्र-24 वर्ष, निवासी- डधुंदा, जिला-चतरा, झारखंड, वर्तमान निवास-साईनगर, सोसायटी, कल्याणीनगर, येरवड़ा), अभिषेक प्रकाशचंद बेनिवाल (उम्र-30 वर्ष, निवासी-बानसससूर, जिला-अलवर, राजस्थान) हैं. इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की चार युवतियों को हिरासत में लिया गया है. कोर्ट के आदेश से युवतियों को निरीक्षणगृह में भेजा गया है.
सोशल मीडिया पर तलाशते थे ग्राहक और लेन-देन भी ऑनलाइन प्राप्त जानकारी के अनुसार, दलाल सोशल मीडिया के द्वारा ग्राहकों के संपर्क में थे. पुणे स्टेशन परिसर की एक स्टार होटल के रुम लेकर दूसरे राज्यों से युवतियों को बुलाते थे. आरोपी ग्राहकों से लेन-देन ऑनलाइन करते थे. ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाए जाने की जानकारी सोशल सिक्योरिटी सेल के पुलिस कर्मचारी तुषार भिवरकर और अमित जमदाड़े को मिली थी. उसके बाद पुलिस की टीम ने नकली ग्राहक भेजकर दलालों से संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में दलालों के खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रतिबंध कानून के तहत केस दर्ज किया गया. इन्होंने की कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भरत जाधव, सहायक निरीक्षक अश्विनी पाटिल, अनिकेत पोटे, पुलिस हवालदार राजेंद्र कुमावत, बाबा कर्पे, अजय राणे, तुषार भिवरकर, मनीषा पुकाले, अमित जमदाड़े, इरफान पठान और इमरान नदाफ ने यह कार्रवाई की.
होटल में दो कमरे बुक कर रखे थे
पुणे स्टेशन की इस स्टार होटल में दलालों ने दो कमरे बुक किए हुए थे. यहां दो युवतियों को बुलाया गया. पुलिस की टीम ने छापा मारकर दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की गई तो उनसे येरवड़ा परिसर में दो युवतियां और तीन दलालों के होने की जानकारी मिली. येरवड़ा की महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड परिसर से तीन दलाल और दो युवतियों को हिरासत में लिया गया.