10वीं-12वीं के छात्रों को तुरंत छात्रवृत्ति देने की मांग

06 May 2023 15:34:12
 
scholarship
 
पुणे, 5 मई (आ.प्र.)
 
10वीं और 12वीं की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले कुछ छात्रों को शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने के बाद भी मनपा द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिली है. इसलिए छात्रों को तुरंत छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पूर्व विरोधी पक्षनेता प्रशांत बधे, पूर्व नगरसेवक उज्ज्वल केसकर और सुहास कुलकर्णी ने की है. इस संबंध में बधे, केसकर और कुलकर्णी ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार से मुलाकात कर छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने के संबंध में चर्चा की. इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डॉ. खेमनार ने सोमवार को होने वाली बैठक में छात्रवृत्ति के मुद्दे को हल करने का आश्वासन दिया है. मनपा का सामाजिक विकास विभाग 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है. हालांकि, शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति के बाद भी, कुछ छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है. सामाजिक विकास विभाग के कुप्रबंधन के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि विभाग में इस बात को लेकर पूरी तरह असमंजस की स्थिति है कि कितने छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई और कितनों को नहीं दी गई. अगर नहीं दी तो क्यों नहीं दी गई? इस बारे में लेखा प्रमुख अपनी जिम्मेदारी तकनीकी मामला बताकर बैंकों पर थोप रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0