अहमदनगर का नाम अब अहिल्यानगर हाेगा !

    01-Jun-2023
Total Views |
 
 
 

Ahilyanagar

 
 
जामखेड़ में अहिल्यादेवी हाेलकर की जयंती के अवसर पर सीएम शिंदे द्वारा महत्वपूर्ण घाेषणाऔरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव करने के बाद अब अहमदनगर का नाम भी बदल जायेगा. इस शहर का नाम बदलकर अहिल्यानगर रखा जायेगा. यह घाेषणा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. पुण्यश्लाेक अहिल्यादेवी हाेलकर की जन्मभूमि जामखेड़ तहसील के चाैंडी में अहिल्यादेवी की 298वीं जयंती के माैके पर आयाेजित विशाल कार्यक्रम में सीएम बाेल रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, अहिल्यादेवी का कार्य हिमालय की तरह है. अहमदनगर काे उनका नाम देना अत्यंत सम्मान व गाैरव की बात है.
 
राज्य सरकार लगातार सर्वसामान्य लाेगाें की मांग पर निर्णय ले रही है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, राजमाता अहिल्यादेवी धर्मरक्षक थीं.उनका कार्य महान था. उन्हाेंने अनेक मंदिराें काे बचाया. बहुत दिनाें से उनके नाम पर जिले का नाम करने की मांग की जा रही थी, शिंदे सरकार ने आज उसे पूरा किया.इस कार्यक्रम में बाेलते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इच्छा व्यक्त की कि, अहमदनगर जिले का नाम अहिल्यादेवी हाेलकर नगर हाेना चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने तुरंत अपने भाषण में घाेषणा की कि हर काेई चाहता है, इसलिए हम अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने जा रहे हैं. इस संबंध में फैसला राज्य कैबिनेट ने लिया है.
 
मुख्यमंत्री ने कहा, अहिल्यादेवी के मायके का सरनेम शिंदे ही है और मैं भी शिंदे हूं.आज यहां रामभाऊ शिंदे और गाेपीचंद पडलकर ने यह मांग रखी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मैं भी यही चाहता हूं. आपकी इच्छा के अनुसार राज्य सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यादेवी हाेलकर नगर करने का निर्णय लिया है.शिंदे ने कहा, हम अहिल्यादेवी के आदर्श काे अपनी आंखाें के सामने रखकर काम कर रहे हैं.आज मैं इस ऐतिहासिक समाराेह में उपस्थित हूं.देवेंद्र फडणवीस और मुझे यहां आकर बहुत गर्व हाे रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि, यह फैसला हमारी सरकार के कार्यकाल में लिया जा रहा है.
 
एकनाथ शिंदे ने कहा, गाेपीचंद बता रहे थे कि, यहां आकर जिन्हाेंने राजनीति करने की काेशिश की, उन्हें यानी पिछली सरकार काे 20 दिन में सत्ता से बेदखल करने का काम हमने किया. हम राजनीति नहीं करते, बल्कि जनहितार्थ काम करते हैं.अहिल्यादेवी सहकारी निगम के लिए हमने 10,000 कराेड़ रुपये का प्रावधान किया है. सीएम ने यह भी कहा कि, अहिल्यादेवी की 300वीं जयंती पूरी दुनिया के लाेगाें के लिए यादगार बनेगी.देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, उनकी सरकार ने धनगर समुदाय के लिए कई याेजनाएं शुरू की हैं.विखे-पाटिल के नेतृत्व में 10 हजार कराेड़ का फंड बनाया गया.
 
हमने एक पैसा भी ब्याज लिए बिना भेड़- बकरियां खरीदने वालाें काे कर्ज देने का फैसला किया.हमने आज तक पिछले 25 वर्षाें की मांग काे पूरा किया है कि, मानसून के दाैरान भेड़-बकरियाें काे चरने के लिए जमीन आवंटित की जाए. भेड़- बकरियाें के लिए चारागाह आरक्षित करने का काम इस सरकार ने किया है.फडणवीस ने कहा कि, धनगर वाड़ी काे जाेड़ने के लिए हमने बजट में सड़क का प्रावधान किया है. हमने समाज काे 22 विभिन्न याेजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया है.