सेना ने पुंछ में 3 घुसपैठिए पकड़े

    01-Jun-2023
Total Views |
 
 
 

JK 
 
जम्मू कश्मीर के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियाें काे पकड़ा. ये तीनाें 30 मई की रात खराब माैसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की काेशिश कर रहे थे.सेना के जवानाें ने फेंसिंग क्राॅस कर रहे तीनाें आतंकियाें पर फायरिंग की. सेना ने इनके पास 10 किलाे IED, AK-56राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है. फायरिंग में घायल एक आतंकवादी का पुंछ के हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पुंछ के गुलपुर इलाके में करमारा गांव में नियंत्रण रेखा पर सेना ने संदिग्ध गतिविधि देखी. इसके बाद रात करीब 4 बजे जवानाें ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सेना की तरफ से एक्शन देख आतंकियाें ने गाेलीबारी शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में एक घुसपैठिए काे पमें गाेली लगी. फायरिंग में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. घुसपैठियाें की पहचान माेहम्मद फारूक (26), माेहम्मद रियाज (23) और माेहम्मद जुबैर (22) के रूप में हुई है.