पुणे, 10 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आषाढ़ी पालकी समारोह और G-20 सम्मेलन को देखते हुए शहर पुलिस ने शहर में यातायात सुचारू रखने के साथ ही सुरक्षा की तैयारी भी कर ली है. पालकी समारोह में सात से आठ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. पुणे के पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने शनिवार को पत्रकार-वार्ता में कहा कि सुरक्षा के लिए सात हजार पुलिस, होमगार्ड और एसआरपीएफ की टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. इस अवसर पर सहपुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, यातायात पुलिस उपायुक्त विजय मगर, क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अमोल झेंडे उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने कहा कि संत तुकाराम महाराज और संत ज्ञानेश्वर महाराज की पालकियां सोमवार 12 जून को पुणे आ रही हैं और 15 जून को शहर की सीमा से होकर गुजरेंगी. इस समय के दौरान G-20 सम्मेलन के लिए दुनिया भर के 37 देशों के प्रतिनिधि पुणे पहुंचेंगे. पालकी आगमन के दौरान शहर के यातायात में बदलाव के साथ-साथ शहर में आने वाले हाई-वे पर भी सामान्य दिनों की तरह यातायात होगा और वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा.
पालकी के स्थानः पर नजर रखने के लिए पालकी के पीछे जीपीएस सिस्टम से लैस चार मोटरसाइकिल रखी जाएंगी. इसके साथ ही ड्रोन के जरिए भी भीड़ पर नजर रखी जाएगी और उसे नियंत्रित किया जाएगा. मोबाइल नेटवर्क जाम की आशंका को देखते हुए संचार के लिए वॉकी-टॉकी सेट बड़ी संख्या में उपलब्ध कराये जायेंगे. फिलहाल धूप की तपिश बढ़ गई है और बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में संभावना है कि वारकरियों को गर्मी का अहसास होगा. इसके मद्देनजर, मनपा और जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चिकित्सा सुविधाओं की योजना बनाई है. सात दिनों के लिए मेट्रो का काम बंद रहेगा पालकी रूट पर पुणे-मुंबई रोड, गणेशखिंड रोड इलाके में मेट्रो का काम चल रहा है और शहर के अन्य हिस्सों में तेजी से काम चल रहा है. पालकी समारोह के दौरान मेट्रो के ज्यादातर काम बंद रहेंगे. मुख्य रूप से इस काम के लिए चल रहा हैवी ट्रैफिक सात दिनों के लिए बंद रहेगा.
यहां मिलेगा ट्रैफिक अपडेट> diversion.punepolice.gov.in
पालकी महोत्सव के मौके पर शहर में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाता है. ये बदलाव पालकी आने के चार दिन बाद तक होते हैं जब तक कि पालकी मनपा की सीमा से बाहर नहीं निकल जाती. पालकी आने के पूर्व पालकी मार्ग पर सड़कों को बंद किया जायेगा. पालकी के आगे बढ़ने के बाद पीछे की सड़क पर यातायात शुरू किया जाएगा. पुणे पुलिस नागरिकों और वाहन चालकों को पालकी मार्ग के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ पालकी के स्थानः के बारे में अपडेट प्राप्त करने के उद्देश्य से वेबपेज diversion.punepolice.gov.in बनाया गया है इस वेबपेज पर एक क्लिक पर जानकारी उपलब्ध हो जाएगी. सह पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने अपील की है कि समय की बर्बादी से बचने के लिए नागरिक और वाहन चालक वेबपेज diversion. punepolice.gov.in का उपयोग करें.