बावधन, 11 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
लाइफ लांग लर्निंग इनिशिएटिव के तहत सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से 75 लाख रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी. विभिन्न कंपनियों में कार्यरत कर्मचारी, नौकरीपेशा, ‘सूर्यदत्त' में पढ़ने वाले छात्रों के माता-पिता, सेवानिवृत्त नागरिक, गृहिणी, पुलिस, पत्रकार, सेवानिवृत्त सैनिक और कोरोना पीड़ित, गैर सरकारी संगठनों और अनाथों में रहने वाले छात्र, स्टार्ट-अप और पेशेवर क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों को उच्च शिक्षा जैसे स्नातक, स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए यह छात्रवृत्ति मिलेगी. यह जानकारी सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस समय सूर्यदत्त की उपाध्यक्ष व सचिव सुषमा चोरडिया, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट स्नेहल नवलखा, कार्यकारी विकास अधिकारी सिद्धांत चोरडिया, निदेशक प्रो. अक्षित कुशल, प्रो प्रशांत पितालिया, सलाहकार डॉ. शैलेश कुलकर्णी आदि मौजूद थे. प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने कहा, 75 लाख की यह छात्रवृत्ति सूर्यदत्त एडू-सोशियो कनेक्ट और सीएसआर इनिशिएटिव द्वारा ‘एजुकेशन फॉर ऑल' थीम के तहत दी जाएगी. यह स्कॉलरशिप भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की सिल्वर जुबली के मौके पर दी जा रही है. सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय और अन्य वेिशविद्यालयों से संबद्ध, राज्य शिक्षा बोर्ड और सरकार द्वारा अनुमोदित अंशकालिक या दूरस्थ शिक्षा, या वीकेंड पर सीखा जा सकता है ऐसे कम अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स के लिए इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाया जा सकता है. 10वीं, 12वीं और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं. नौकरी करते हुए पार्ट टाइम पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा. उम्मीदवारों की आयु 22 से 50 के बीच होनी चाहिए.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई
आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 है. कंपनियों के सीईओ/एचआर, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख, कलेक्टर, तहसीलदार पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों के नाम 15 जुलाई तक भेजने की अपील की गई है. अभ्यर्थियों का चयन विशेषज्ञ समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद किया जाएगा. छात्रवृत्ति के लिए चुने गए लोगों की अंतिम सूची 10 अगस्त 2023 के बाद घोषित की जाएगी. अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए ुुुर्.ूीीीरवरीींंर.ेीस पर जाएं. उम्मीदवार रुचि के पाठ्यक्रम के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाट्सएप पर प्रशांत पितलिया (8956932400) या नयना गोडांबे (7776072000) से संपर्क कर सकते हैं.