बुधवार पेठ, 11 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
संत ज्ञानेश्वर माऊली के पालकी के सम्माननीय अश्वराज ने श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति के चरणों में वंदन किया. पूजन के दौरान मंदिर परिसर में गणपति बप्पा मोरया.. और माऊली माऊली.. का जोर से जयघोष हुआ. श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के ट्रस्टी व सुवर्णयुग तरुण मंडल के कार्यकर्ताओं ने इन अश्वों की पूजा की. मंदिर में अश्वों को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यह दो अश्व (घोड़े) हीरा और मोती हैं, जिनके मालिक बेलगाम के अंकली के शितोले सरकार हैं. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर में इन अश्वों की पूजा की गई. ट्रस्ट के अध्यक्ष माणिक चव्हाण, उपाध्यक्ष सुनील रासने, महोत्सव के प्रमुख अक्षय गोडसे, अमोल केदारी, माऊली रासने, विजय चव्हाण, सुवर्णयुग तरुण मंडल के मंगेश सूर्यवंशी, श्रीमंत उर्जित सिंह शितोले (सरकार), महादजी राजे शितोले (सरकार) समेत बड़ी संख्या में वारकरी उपस्थित थे.