पुणे से पटना, वाराणसी, अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट, जानें किराया

    23-Jun-2023
Total Views |

 
Direct flights from Pune to Patna, Varanasi, Ahmedabad
 
पुणे  - गर्मी के इस मौसम में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा हैं। तो आप फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबीक इंडिगो एयरलाइन्स पुणे से पटना, वाराणसी, अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट संचालित कर रही हैं। खबर के अनुसार पुणे से पटना, वाराणसी और अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन विमान का संचालन किया जा रहा हैं। अगर आपको इस रूट पर सफर करना हैं तो आप इंडिगो एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।
 
बता दें की इन रूट पर टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग से फ्लाइट का किराया ज्यादा हो गया हैं। इसकी कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी भी देखने को मिल रही हैं। आप इंडिगो एयरलाइन्स की वेबसाइट पोर्टल पर जा कर फ्लाइट का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
 
पुणे से पटना, वाराणसी, अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट, जानें किराया?
 
पुणे से पटना का विमान किराया : 12844 रुपया (23 जून को)
 
पुणे से वाराणसी का विमान किराया : 8460 रुपया (23 जून को)
 
पुणे से अहमदाबाद का विमान किराया : 3581 रुपया (23 जून को)
 
ऐसे बुक करें टिकट : आप इंडिगो की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं।