लोहगांव, 23 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुणे लोहगांव एयरपोर्ट प्रशासन ने पुणे से पांच नई उड़ानें शुरू की हैं. ये उड़ानें पांच शहरों कोच्चि, नागपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, जोधपुर के लिए शुरू की गई हैं- यात्रियों की मांँग के कारण ये नई उड़ानें शुरू की गई हैं. यह जानकारी पुणे एयरपोर्ट के निदेशक संतोष ढोके ने दी. पुणे एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पुणे से प्रतिदिन 180 से 190 उड़ानें संचालित होती हैं. इसलिए नए गंतव्यों के लिए उड़ानें भी शुरू की गई हैं.
इस प्रकार होगी नई उड़ानें
- पुणे-जोधपुर- (सोम, मंगल, गुरु, शुक्र, रविवार)
- पुणे-कोच्चि -(बुधवार)
- पुणे-नागपुर -(रविवार से शुक्रवार)
- पुणे-अहमदाबाद -(सोम, मंगल, गुरु, शुक्र, रविवार)
- पुणे-दिल्ली- सप्ताह में एक बार