शहर का 10वीं का रिजल्ट 95.60 प्रतिशत रहा, लड़कियों ने बाजी मारी

    03-Jun-2023
Total Views |
 
10
 
पिंपरी, 2 जून (आ.प्र.)
 
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2023 में आयोजित 10वीं की परीक्षा में पिंपरी-चिंचवड़ शहर का रिजल्ट 95.60 फीसदी रहा. पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम में 2.23 फीसदी की कमी आई है. इस साल ऑफलाइन परीक्षा के चलते रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह था. रिजल्ट में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मारी. लड़कों का रिजल्ट 93.99 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 94.48 फीसदी रहा. शहर में कुल 20164 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 10884 लड़के और 9280 लड़कियां शामिल हैं. इनमें से 10230 लड़के और 9047 लड़कियों सहित कुल 19277 विद्यार्थी पास हुए. शहर के 118 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा.