भारतीय गेंदबाजी आक्रमण आस्ट्रेलिया के लिये एक पहेली

03 Jun 2023 11:26:18
 
 
 

Australia 
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के 7 जून काे हाेने वाले बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती शुरू हाे चुकी है मगर आस्ट्रेलिया के लिये भारत का गेंदबाजी आक्रमण अभी भी रहस्य बना हुआ है.कंगारू बल्लेबाज भारत के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा का सामना करने की तैयारी कर रहा है मगर हाल ही बाॅर्डर गावस्कर ट्राफी में 25 विकेट चटकाने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अंतिम एकादश में शामिल हाेने काे लेकर संशय बना हुआ है. उधर, आस्ट्रेलियाई टीम 7 जून की राेमांचक भिड़ंत से पहले भारत की तुलना में अधिक व्यवस्थित नजर आ रही है.
 
भारत ने उपमहाद्वीप पर हाल ही में बाॅर्डरगावस्कर ट्राॅफी श्रृंखला के दाैरान तीन स्पिनराें का उपयाेग किया था. अनुभवी तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी और माेहम्मद सिराज का राेहित शर्मा की तरफ से नई गेंद साझा करना लगभग तय है जबकि उमेश यादव और जयदेव उनादकट के साथ हरफनमाैला शार्दुल ठाकुर भी टीम में है.ऑस्ट्रेलिया के सहायक काेच डेनियल विटाेरी ने गुरुवार काे बेकेनहैम के केंट कंट्री क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण सत्र से पहले स्थानीय मीडिया के साथ बात की और कहा कि प्रशिक्षण के दाैरान इस बात पर काफी चर्चा हुई है कि दक्षिण लंदन में किस तरह की इंडिया इलेवन मैदान में उतरेगी.
Powered By Sangraha 9.0