घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए माचिस, जानें क्यों?

    03-Jun-2023
Total Views |

 
God
 
मुंबई - हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। हर एक घर पूजा का एक विशेष स्थान जरूर होता है और इससे जुड़े कुछ नियम भी होते हैं। ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। जैसे किसी भी भगवान की एक से ज्यादा मूर्तियां न रखें, कभी भी शंख को गलत दिशा में न रखें और यदि मंदिर में घंटी रखें तो उसकी सही जगह क्या होनी चाहिए।
 
मंदिर से जुड़े नियमों के अनुसार एक यह बात सामने आती है कि क्या इस स्थान पर माचिस रखना सही है अथवा इससे कोई अपशगुन होने की संभावना भी है। दरअसल लोग माचिस से दीपक प्रज्वलित करने के बाद जली हुई तीली को मंदिर के आस-पास ही फेंक देते हैं। वास्तव में ऐसा करना नकारात्मक ऊर्जा का कारण भी बन सकता है।
 
घर के मंदिर में नहीं रखनी चाहिए माचिस, जानें क्यों?
 
कई लोग दीया या अगरबत्ती जलाने के बाद माचिस की तीली को मंदिर के पास ही फेंक देते हैं. ऐसी तीलियां नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं.
.
ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में कोई भी ज्वलनशील सामग्री जैसे माचिस या लाइटर नहीं रखना चाहिए.
 
ये अपनी और नेगेटिव ऊर्जा को आकर्षित करती हैं. माचिस को आप घर में किचन या किसी अन्य स्थान पर रख सकते हैं.
 
घर के मंदिर में कभी भी आपको मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए, इससे आपके घर की उन्नति रुक सकती है.
 
मंदिर वाले स्थान पर देवताओं की टूटी मूर्तियां न रखें, इससे कलह कलेश बढ़ता है.
 
यदि आप धूप बत्ती जलाती हैं तो उसकी राख मंदिर में न छोड़ें. कभी भी दीये की जाली हुई बत्ती भी नहीं रखनी चाहिए.