अनधिकृत होर्डिंग्स को लेकर नाना काटे ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

03 Jun 2023 13:16:48
 
illegal
 
पिंपरी, 2 जून (आ.प्र.)
 
पिंपरी-चिंचवड़ शहर के विभिन्न चौराहों में अवैध होर्डिंग की भरमार है. मनपा के अधिकारी होर्डिंग पर कार्रवाई के दौरान होर्डिंग मालिक की मदद कर रहे हैं और केवल दिखावे के लिए कार्रवाई की जा रही है. विपक्ष के पूर्व नेता नाना काटे ने यह आरोप लगाया. इस संबंध में उन्होंने मनपा आयुक्त शेखर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, मनपा की सीमा के भीतर चौराहों और सड़कों के किनारे अभी भी विज्ञापन के सैकड़ों होर्डिंग लगे हुए हैं. क्या आपने ऐसे खतरनाक और गिरे हुए विज्ञापन होर्डिंग्स का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया है? इसकी विस्तृत जानकारी भी जनता के सामने आनी चाहिए. यदि वर्तमान में लगे होर्डिंग को अनुमति दे दी गई है या संबंधित द्वारा अनुमति मांगी गई है, तो क्या अनुमति के प्रस्ताव व नियम के अनुसार होर्डिंग लगाया गया है? यदि होर्डिंग अनधिकृत है, तो क्या कार्रवाई की गई? अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं? इन सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए एक गहन जांच रिपोर्ट तुरंत जनता के सामने पेश की जाए.
Powered By Sangraha 9.0