छात्रों ने लिये कौशल और उद्यमिता का प्रशिक्षण

    03-Jun-2023
Total Views |
 
skill
 
पिंपरी, 2 जून (आ.प्र.)
 
कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग व सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में भोसरी स्थित स्व. अंकुशराव लांडगे सभागृह में विधायक महेश लांडगे की पहल पर छत्रपति शाहू महाराज युवा शक्ति करियर कैंप का आयोजन किया गया. इस शिविर में विद्यार्थियों ने कौशल और उद्यमिता के सबक लिए. इस मौके पर विधायक लांडगे ने कहा कि इस स्पर्धात्मक युग में छात्रों को करियर और कौशल विकास के संबंध में मार्गदर्शन लेना चाहिए और यह समय की मांग है. उन्होंने विद्यार्थियों से विभिन्न अवसरों का लाभ उठाकर आगे बढ़ने की अपील की. इस दौरान आईआईबी संस्था के महेश लोहारे, एड्. नीता लोहारे, वर्ल्डवाइड ऑयलफील्ड मशीन के एचआर विभाग के प्रमुख शिवाजी चौंडकर ने औद्योगिक क्षेत्र में करियर के विभिन्न अवसरों पर मार्गदर्शन किया. संस्था के प्राचार्य शशिकांत साबले व डी.एन. गरदड़े ने प्रास्ताविक भाषण दिया. शिविर की सफलता में निखिल कालकुटे, ऋषभ खरात ने सक्रिय योगदान दिया. आईटीआई पिंपरीचिंचव ड के संतोष गुरव और दिगंबर ढोकले ने संयुक्त रूप से सूत्र-संचालन किया.