जीवन संध्या साथी परिचय सम्मेलन 9 जुलाई को

04 Jun 2023 11:11:20
 
JJ
 
 
मुंबई, 3 जून (आ.प्र.)
 
अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठित संस्था मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा ‘जीवन संध्या साथी परिचय सम्मेलन' 9 जुलाई (रविवार) को आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम अंजटा पार्टी हॉल बाटा शो रुम के ऊपर, एसी रोड गोरेगांव (वेस्ट) में आयोजित किया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था की महिला अध्यक्षा शोभा ब्रजमोहन अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मेलन सुबह 9 बजे शुरु होगा. इसमें सभी आयु वर्ग के तलाकशुदा, विधुर, विधवा, दिव्यांग एवं 40 साल से अधिक आयु के अविवाहित अग्रवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल तथा जैन युवक-युवती शामिल हो सकते हैं.
 
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए उक्त श्रेणी के उम्मीदवार अपने बायोडेटा info@masvs.in या मोबाइल नंबर 96990-54544 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके साथ ही सम्मेलन की अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 022-28721122 पर संपर्क किया जा सकता है.
Powered By Sangraha 9.0