दिग्गज अभिनेत्री सुलाेचना लाटकर का निधन

    05-Jun-2023
Total Views |
 
 


Actor
 
 
कई मराठी व हिंदी िफल्माें में अभिनय कर चुकी वरिष्ठ अभिनेत्री सुलाेचना लाटकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हाे गया.वह 94 साल की थीं. उसका इलाज दादर के सुश्रुषा अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई. सुलाेचना दीदी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री शाेक में है. उनकी बेटी कंचन घाणेकर ने बताया कि काी क्रिटिकल हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. आखिर उन्हाेंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुलाेचना दीदी की माैत के बाद उनके परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है. सुलाेचना दीदी के पार्थिव शरीर काे साेमवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभादेवी स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. कई मराठी व हिंदी िफल्माें में अभिनय कर चुकी वरिष्ठ अभिनेत्री सुलाेचना लाटकर का लंबी बीमारी के बाद निधन हाे गया.वह 94 साल की थीं. उसका इलाज दादर के सुश्रुषा अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई.
 
सुलाेचना दीदी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री शाेक में है. उनकी बेटी कंचन घाणेकर ने बताया कि काी क्रिटिकल हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. आखिर उन्हाेंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुलाेचना दीदी की माैत के बाद उनके परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है. सुलाेचना दीदी के पार्थिव शरीर काे साेमवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभादेवी स्थित घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. शाम पांच बजे शिवाजी पार्क श्मशान घाट में सुलाेचना दीदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मराठी और हिंदी सिनेमा में सुलाेचना दीदी का याेगदान अमूल्य है. कला जगत में सुलाेचना लाटकर काे सुलाेचना दीदी के नाम से जाना जाता था.सुलाेचना दीदी का करियर भालजी पेंढारकर के मार्गदर्शन में काेल्हापुर में फला-फूला.उन्हाेंने फिल्म से पहले सबसे पहले जयशंकर दानवे के निर्देशन में मंच पर कदम रखा. यह मंचन शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने के लिए किया गया था.