मज़बूत मलेशिया से भिड़ेंगी भारतीय लड़किया

    05-Jun-2023
Total Views |
 
 

Malysia 
 
अपने अभियान के पहले मैच में उज़्बेकिस्तान काे 22-0 से राैंदने के बाद भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम साेमवार काे महिला जूनियर एशिया कप 2023 के अपने दूसरे पूल-ए मैच में मलेशिया का सामना करेगी.भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ जीत में खेल के हर माेर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया. वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, मुमताज़ खान, अन्नू, सुनेलिता टाेप्पाे, मंजू चाैरसिया, दीपिका साेरेंग, दीपिका और नीलम सहित 8 खिलाड़ियाें ने उज़्बेकिस्तान के विरुद्ध गाेल किये. भारतीय लड़कियां मलेशिया के विरुद्ध भी यह प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी.भारतीय टीम की कप्तान प्रीति ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, हमने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है.
 
हमारा उद्देश्य मलेशिया के सामने भी खेल के उसी स्तर काे बनाये रखना है.उन्हाेंने कहा, हमारे शुरुआती मैच में जीत ने हमारे आत्मविश्वास काे बढ़ाया है. हमें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिये आवश्यक प्रेरणा प्रदान की है. यह जानते हैं कि मलेशिया एक मजबूत टीम हाेने का दावा करती है, इसलिये हम एक करीबी मुकाबले की उम्मीद कररहे हैं.दूसरी ओर, मलेशिया ने भी चीनी ताइपे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 7-0 से जीतकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. वे अब प्रतिभाशाली भारतीय टीम के सामने अपने काैशल का परीक्षण करने के लिए उत्सुक हाेंगे.