राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश से 3 की माैत

    05-Jun-2023
Total Views |
 
 

Rj 
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्साें में रविवार सुबह हुई बारिश ने तापमान में राहत दी है. ठंडी हवाओं और बादल के चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया. माैसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकाें में भी बारिश हाे सकती है. राजस्थान में शनिवार रात आए आंधीतूफान के चलते 3 लाेगाें की जान चली गई. अजमेर में आंधी- बारिश से एक घर की दीवार ढह गई थी. दबने से मां और दाे बेटाें की माैत हाे गई. मध्य प्रदेश में शनिवार काे 15 शहराें में तापमान 40 डिग्री पार चला गया. शाम काे हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली.
 
यूपी में भी 10 शहराें में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. पटना शनिवार काे देश की सबसे गर्म राजधानी रही. यहां पारा 42.7 डिग्री रिकार्ड हुआ. दूसरे नंबर पर 42.6 डिग्री के साथ चेन्नई और 42.2 डिग्री के साथ तीसरे नंबर पर रायपुर रहा.राजस्थान में शनिवार काे जाेधपुर और उदयपुर के आसपास के इलाकाें में बारिश हुई और ओले गिरे. राजधानी जयपुर, चित्ताैड़गढ़, सवाई माधाेपुर, राजसमंद और पाली में भी बरसात हुई. बीकानेर में ओलाें की जबरदस्त बारिश के बाद जमीन सफेद चादर से ढकी नजर आई. राज्य के उत्तर-पश्चिम जिलाें के अलावा दक्षिण-पूर्वी जिलाें में भी कई जगह 82KM स्पीड से तेज अंधड़ आया और भारी बारिश हुई.