फ्लाईओवर के कार्य के कारण सिंहगढ़ रोड पर गड्ढों की भरमार

05 Jun 2023 13:54:57
 
singh
 
पुणे, 4 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सिंहगढ़ रोड पर फ्लाईओवर के कार्य के कारण सिंहगढ़ रोड पर गड्ढों की भरमार हो गई है. यहां काम के लिए डंपर, क्रेन, जेसीबी जैसे भारी वाहनों के आने जाने के कारण तथा वेल्डिंग और लोहे के सरिए को आकर देने के कारण सड़क के किनारे गड्ढे हो गए हैं. काम शुरू होने के कारण तथा गड्ढे नहीं पाटे जा सकने के कारण सड़क पूरी तरह से छलनी हो गई है. इसके साथ ही गिट्टी के चढ़ाने-उतारने और डांबर उखड़ जाने के कारण यहां का ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चलता है. मानसून के मद्देनजर भी यहां किसी प्रकार का मैनेजमेंट नहीं किए जाने से वाहन चालकों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. शहर से डेक्कन या स्वारगेट से खड़कवासला, धायरी, नर्हे, वडगांव, किरकटवाड़ी आदि भागों में जाने के लिए सिंहगढ़ रोड एक मात्र सड़क है. इस सड़क पर ट्रैफिक क समस्या के हल के लिए राजाराम पुल से फन टाइम थिएटर तक 2,120 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसके लिए 118.37 करोड़ का खर्च किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर का कार्य पिछले डेढ़ साल से शुरू है तथा अब तक 43 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. लेकिन यह काम करते समय वाहन चालकों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. संपूर्ण रोड पर भारी वाहनों के कारण गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं. स्ट्रीट लाइट बंद होने कारण अंधेरा सिंहगढ़ रोड पर फ्लाईओवर के काम के कारण माणिक बाग पर स्ट्रीट लाइट बंद होने कारण वहां अंधेरा छाया रहता है. गाड़ियों की लाइट चालू होने के बावजूद वहां गड्ढ ों का अंदाजा नहीं लग पाता है. जिसके कारण वाहन गड्ढों में चले जाते हैं. रात के अंधेरे में गर्डरों का कार्य होने के कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वालों की सुरक्षा की भी अनदेखी की जा रही है.
 
 
मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा
 
सिंहगढ़ रोड पर फ्लाईओवर का काम शुरू होने के साथ ही मुख्य सड़क पर भी ध्यान देना आवश्यक है. इस बारे में प्रोजेक्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा. - डॉ. कुणाल खेमनार, अतिरिक्त आयुक्त
Powered By Sangraha 9.0