दो साल पहले का शिव छत्रपति पुरस्कार मामला सरकार के पाले में

    05-Jun-2023
Total Views |
 
shiv
 
पुणे, 4 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
राज्य सरकार द्वारा दो सप्ताह पहले ‌‘शिव छत्रपति' राज्य खेल पुरस्कारों की सूची घोषित की गई है. इस सूची पर कुछ आपत्तियां आई हैं और इस पर फैसला आना बाकी है. ‌‘शिव छत्रपति' पुरस्कार की अंतिम सूची की घोषणा को लेकर मामला अब सरकार के पाले में चला गया है. पुरस्कारों में सरकार की ओर से उत्कृष्ट क्रीड़ा मार्गदर्शक, खिलाड़ियों, जीजामाता पुरस्कार, राज्य साहसिक खेल, संघटक- कार्यकर्ता, एकलव्य राज्य क्रीड़ा पुरस्कार (विकलांग एथलीट) और जीवन गौरव पुरस्कार शामिल हैं. प्रत्येक वर्ष और प्रत्येक खेल के लिए घोषित नामों पर सरकार के पास आपत्ति जताने के लिए सात दिन थे. खेल अधिकारियों ने बताया कि खेल विभाग को 195 सुझाव और आपत्तियां मिली हैं, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है. उधर, किस साल किस नाम पर आपत्ति जताई गई है, इस बारे में खेल विभाग ने खुलासा नहीं किया है. लेकिन, तीन-चार अच्छे सुझाव आए हैं. खेल अधिकारियों ने दै. ‌‘आज का आनंद' से बात करते हुए बताया कि इन सुझावों की विस्तृत रिपोर्ट शासन को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है. खेल एवं युवा सेवा निदेशालय के आयुक्त डॉ. सुहास दिवस ने बताया कि, सरकार की ओर से दो सप्ताह पहले ‌‘शिव छत्रपति' पुरस्कार की सूची घोषित की गई है. इसमें तीन साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 को सूचीबद्ध किया गया है. इसमें नामों पर आपत्ति जताने के लिए सात दिन का समय दिया गया था. इसके अनुसार, 195 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें कुछ सुझाव भी शामिल हैं.