पंजाब में भाजपा-अकाली दल गठबंधन अभी नहीं : विजय रुपाणी

    17-Jul-2023
Total Views |

BJP
 
 
 
बाेले- राजनीति में समय बलवान, आज की तारीख में पार्टी का स्टैंड साफभाजपा के पंजाब मामलाें के प्रभारी विजय रुपाणी ने भाजपा-अकाली दल में गठबंधन हाेने से एक बार साफ इनकार कर दिया है.एक इंटरव्यू में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रुपाणी ने कहा कि राजनीति में समय बलवान हाेता है. लेकिन आज की डेट में, पार्टी का स्टैंड बहुत क्लियर है. रुपाणी ने कहा कि अगर भाजपा पंजाब में आ जाए ताे राज्य के लिए चीजें बेहतर हाे सकती हैं. गुजरात की तर्ज पर, पंजाब काे अपनी खाेई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने के लिए वाेट बैंक की राजनीति से विकास की राजनीति में स्थानांतरित हाेने की जरूरत है. वहीं, रुपाणी ने पंजाब में सुनील जाखड़ का आना एक अच्छा संकेत बताया है. उन्हाेंने कहा कि पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. भाजपा ने पंजाब में रणनीतिक ताैर पर विस्तार करने और आगे बढ़ने की याेजना बनाई है. लाेग आप से नाराज और निराश हैं. लाेग राज्य में बदलाव करने के बाद अब पछता रहे हैं.
 
रुपाणी ने कहा कि इस समय पंजाब की जनता के सामने भाजपा का एक बड़ा चेहरा पेश करना है. जाखड़ करीब एक साल पहले बीजेपी में आए थे. जाखड़ ने स्वयं और उनके पिता ने पंजाब और देश की सेवा की. उनकी साफ- सुथरी छवि और कद्दावर नेता हैं. इसलिए उन्हें पंजाब में पार्टी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है. भाजपा ने उन्हें राज्य में पार्टी का कायाकल्प और विस्तार करने की जिम्मेदारी साैंपी है. वह एक परिपक्व राजनेता हैं, जिन्हाेंने विधायक और सांसद के रूप में कार्य किया है और पंजाब में बहुत काम किया है. इससे पार्टी काे फायदा हाेगा. रुपाणी ने कहा कि भाजपा में सभी एक ही पार्टी के सदस्य हैं, चाहे वे पहले से ही पार्टी में हाें या दूसरे दलाें से भाजपा में आए लाेग हाें.