अक्षरधाम सहित 30 से ज्यादा इलाके जलमग्न : यूपी में 10 लाेगाें की हाे चुकी है माैतदिल्ली में शनिवार रात काे तीन घंटे में 11 मिली बारिश हुई. रविवार सुबह 9 बजे तक यमुना का वाटर लेवल घटकर 205.98 पर आ गया. बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकाें में पानी भर गया. पेड़ाें के उखड़ कर गिरने के चलते कई सड़कें ब्लाॅक हाे गईं.पुलिस ने कई रास्ताें पर न जाने की एडवाइजरी जारी की है. NDRF ने बताया कि बीते 2-3 दिनाें में दिल्ली-NCR के बाढ़ प्रभावित इलाकाें से 912 पशुओं समेत 6345 लाेगाें काे बचाया गया.बचाए गए पशुओं में देश का सबसे महंगा बैल प्रीतम भी शामिल है. इसकी कीमत करीब एक कराेड़ रुपए है. उत्तरप्रदेश में बीते 36 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 10 लाेगाें की जान चली गई.
इनमें से 2 की माैत डूबने और 7 की माैत बिजली की चपेट में आने े चलते हुई. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरेधीरे कम हाे रहा है. शनिवार रात यमुना का जलस्तर 206.87 मीटर पर आ गया. हालांकि, यह आंकड़ा भी खतरे के निशान से करीब 1.5 मीटर ज्यादा है. दिल्ली में दाे वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी निकाल लिया गया है और मशीनाें काे सुखाने की प्रक्रिया चल रही है. सब ठीक रहा ताे आज से वाॅटर सप्लाई जारी हाे जाएगी.हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की वजह से जिन लाेगाें के घर पूरी तरह से बर्बाद हाे गए हैं, उन्हें 1 लाख 45 हजार रुपए दिए गए हैं. वहीं, जिनके घराें का कुछ हिस्सा टूटा है, उन्हें 1 लाख रुपए दिए गए हैं. कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि बाढ़-ग्रस्त इलाकाें से 16 शव निकाले गए हैं. 8 शव श्रीखंड महादेव यात्रा के रास्ते से बरामद किए गए हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ तक जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है.