टाटा टेक्नोलॉजीज ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इनोवेंट प्लेटफार्म शुरू किया

19 Jul 2023 13:05:43
 
tata
 
पुणे, 18 जुलाई (आ.प्र.)
 
टाटा टेक्नोलॉजीज ने इनोवेशन प्लेटफार्म टाटा टेक्नोलॉजीज इनोवेंट शुरू करने की घोषणा की है. भारत के युवा इंजीनियरिंग छात्रों को विनिर्माण उद्यम की चुनौतियों को दूर करने के लिए ढूंढ़े गए सर्जनशील और नए समाधान प्रदर्शित करने के अवसर देने के लिए यह इनोवेशन प्लेटफार्म शुरू किया गया है. इनोवेंट में भारत भर के इंजिनीयरिंग के तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को दूर करने वाले नवाचारपूर्ण प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करने के लिए इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह प्रोजेक्ट्स कई अलगअलग क्षेत्रों से जुड़े हो सकते हैं, जैसे कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां, ऑटोनोमस गाड़ियां, साइबर सुरक्षा, डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजिनीयरिंग, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स्. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम/टीमों को टाटा टेक्नोलॉजीज के सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स (एसएमई) मार्गदर्शन करेंगे. विविधता, नवाचार, व्यवहार्यता और प्रभाव के आधार पर प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया जाएगा. महिला इंजिनीयर्स और दिव्यांग टीम मेंबर्स की सहभागिता पर विशेष जोर दिया जाएगा. तीन विजेता टीम्स को मिलाकर 4.5 लाख रुपयों का कैश प्राइज दिया जाएगा और टीम मेंबर्स को टाटा टेक्नोलॉजीज में पेड इंटर्नशिप ऑफर की जाएगी. इनोवेंट प्रोग्राम की अधिक जानकारी https://www.tatatechnologies.com/ innovent/ पर उपलब्ध है और प्रोजेक्ट सबमिशन की आखरी तारीख 31 अगस्त 2023 है.
Powered By Sangraha 9.0