लहसुन, गवार, टमाटर, फूलगोभी के भावों में तेजी

थोक बाजार में आवक कम और मांग अधिक होने का हुआ असर

    24-Jul-2023
Total Views |
 
veggis
 
मार्केटयार्ड, 23 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
छत्रपति शिवाजी मार्केटयार्ड में रविवार को सब्जियों की आवक पिछले सप्ताह की तरह स्थिर रही. फिलहाल सब्जी और फलों की आवक कम है लेकिन मांग बढ़ी है. इसलिए रविवार को लहसुन, गवार, टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी और बैंगन के भावों में पिछले सप्ताह की तुलना में 10 से 20 प्रतिशत तेजी देखने को मिली. अन्य सभी सब्जियों के दाम स्थिर थे. गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में रविवार को राज्य के कई इलाकों और अन्य राज्यों से लगभग 90 से 95 ट्रक फल और सब्जियों की आवक हुई. इसमें गुजरात से हरी मिर्च लगभग 8 से 10 टेम्पो, गुजरात से गोभी 2 से 3 टेम्पो, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से सहजन 3 से 4 टेंपो, इंदौर से 7 से 8 टेम्पो गाजर, कर्नाटक से मटर 2 टेम्पो, मूंगफली 1 टेम्पो और मध्यप्रदेश से लगभग 7 टेंपो लहसुन की आवक हुई व अन्य स्थानीय इलाकों से अदरक (सातारी) 600 से 700 बोरी, भिंडी 5 से 6 टेम्पो, साढ़े पांच से छह हजार कैरेट्स टमाटर, हरी मिर्च 2 टेंपो, फूलगोभी 8 से 10 टेम्पो, पत्तागोभी 4 से 5 टेम्पो, शिमला मिर्च 7 से 8 टेम्पो, मूंगफली 70 से 80 बोरी, मटर 2 टेम्पो, प्याज 35 से 40 ट्रक यह जानकारी मार्केटयार्ड के आढ़ती विलास भुजबल ने दी.
 
सब्जियों के भाव (10 किलो) ः प्याज 100 -150, आलू 130-210, लहसुन 750-1500, अदरक 1000-1400, भिंडी 250-350, हरी मिर्च 500-600, टमाटर 600-1000, ककड़ी 100-160, करेला 280-300, पत्तागोभी 150-200, फूलगोभी 100-150, बैंगन 300-400, शिमला मिर्च 600-650, गाजर 200-250, बीट रूट 140-150, मूंगफली 600-7000, मटर 1600, नारियल 1000-1600, घेवड़ा 300-350 हरी सब्जी के दाम घटे ः रविवार को गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में सब्जियों की बड़ी मात्रा में आवक हुई. परिणामस्वरूप मेथी, धनिया व अन्य सभी प्रकार की सब्जियों के दाम 20 से 30 प्रतिशत घटे. रविवार को लगभग 1 लाख 75 हजार धनिया और 80 हजार मेथी गड्डियों के आवक की जानकारी व्यवसायियों ने दी. सब्जियों के दर सैकड़े में : धनिया 500-1200, मेथी 400-1000, पुदीना 300-800, अंबाड़ी 400-600, मूली 400-1200, राजगिरा 400-600, पालक 600-1500 चाकवत 400-700, अनार, तरबूज और खरबूज के दाम घटे ः रविवार को गुलटेकड़ी मार्केटयार्ड में अनार, तरबूज और खरबूजों के दाम घटे और नींबू, अनन्नास, संतरा, पपीता, चीकू और सीताफल के दाम स्थिर होने की जानकारी व्यवसायियों ने दी. रविवार को मार्केटयार्ड में फल बाजार में केरल से 5 ट्रक अनन्नास, 60-75 टन अनार, 18 से 20, टेम्पो पपीता, डेढ़ से दो हजार नींबू की बोरिया, तरबूज 6 से 7 टेम्पो, खरबूज 2 से 3 टेम्पो, अमरूद 200 कैरेट्स, सीताफल 7 से 8 टन, चीकू 100 बोरी.