प्राध्यापकों को भी उद्योग जगत्‌‍ का अनुभव लेने किया जाएगा प्रोत्साहित

AISSMS कॉलेज के रजत जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ करते हुए उच्च और तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा

    27-Jul-2023
Total Views |
 
aimms
 
 
पुणे, 26 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
ऑल इंडिया श्री शिवाजी मेमोरियल सोसायटी (एआईएसएसएमएस) के इंस्टीट्यूट ऑफ इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी, पुणे कॉलेज में ‘ओरेकल एकेडमी, ड्रोन एकेडमी और एडविट एआई लैब' नामक अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं. इन लैब्स का उद्घाटन व कॉलेज के रजत जयंती कार्यक्रमों का शुभारंभ उच्च और तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों हुआ. विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस अवसर पर चंद्रकांत पाटिल ने तकनीकी शिक्षा में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से इंडस्ट्री में जाकर काम व शोध करना चाहिए. शिक्षण संस्थानों को दुनिया को ध्यान में रखकर नए-नए पाठ्यक्रम बनाने चाहिए. शिक्षकों को भी अपना कौशल अद्यतन (स्किल अपडेट) करने के लिए इंडस्ट्री में जाना चाहिए.
 
पाटिल ने कहा कि, नई शिक्षा नीति के एक अंग के तौर पर प्राध्यापकेों को उनकी सेवा के दौरान उद्योग जगत्‌‍ का अनुभव लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने लैब्स शुरू करने के लिए कॉलेज की सराहना भी और रजत जयंती कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के अध्यक्ष सिद्धार्थ शिरोले ने खास तौर पर बताया कि, वे संस्था के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने अपने कॉलेज जीवन की यादें ताजा कीं. संस्था के मानद सचिव मालोजीराजे छत्रपति ने संस्था की नीतियों का परिचय देते हुए कुशल इंजीनियरिंग मैनपॉवर तैयार करने में अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के योगदान विषय पर प्रकाश डाला.
 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. बी. माने ने प्रास्ताविक भाषण में कॉलेज के 25 साल के गौरवशाली सफर को ऑडियो-विजुअल टेप के माध्यम से प्रस्तुत किया. उन्होंने कौशल और ज्ञान के साथ बहुमुखी विकास हासिल करने और छात्रों के बीच नवीनतम विकास व प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूकता पैदा करने के कॉलेज के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला. समारोह में संस्था के कोषाध्यक्ष अजय पाटिल, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भगवानराव सालुंखे, संस्था के अन्य पदाधिकारी, अनुराधा शर्मा, कंट्री मैनेजर, ओरेकल अकादमी, भूषण मुथियान, सीईओ और संस्थापक, एडविट एआई लैब पुणे, गणेश थोरात, संस्थापक और निदेशक, सेरेब्रोस स्पार्क ड्रोन अकादमी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र-संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. मौसमी वांजले ने किया.