अच्छी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा

मनपा प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

    28-Jul-2023
Total Views |
 
river
 
पिंपरी, 27 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
शहर से होकर बहने वाली नदियों पर बने बांधों से अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है. लेकिन, बांधों के निचले हिस्से में बारिश के कारण मुला, पवना और इंद्रायणी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसलिए मनपा समेत विभिन्न विभागों द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन द्वारा सुबह-शाम नदी किनारे की बस्तियों का निरीक्षण किया जा रहा है. पिछले दो दिनों में मुला, पवना और इंद्रायणी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसी पृष्ठभूमि में मनपा के सहायक आयुक्त चंद्रकांत इंदलकर एवं मुख्य आपदा प्रबंधन अधिकारी ओमप्रकाश बहीवाल ने क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ नदी तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इंद्रायणी नदी शहर के उत्तर से बहती है. तलवड़े, चिखली, मोशी, डुडुलगांव और चर्होली गांव इंद्रायणी नदी के आसपास हैं.
 
पवना नदी मामुर्डी से शहर में प्रवेश करती है. किवले, रावेत, पुनावले, वाल्हेकरवाड़ी, चिंचवड़, थेरगांव, कालेवाड़ी, पिंपरी, रहाटणी, पिंपले सौदागर, कासारवाड़ी, फुगेवाड़ी, पिंपले गुरव, नवी सांगवी, जूनी सांगवी, दापोड़ी आदि गांव नदी के किनारे स्थित हैं. शहर की दक्षिणी सीमा मुला नदी द्वारा निर्धारित होती है. वाकड़, पिंपले निलख और जूनी सांगवी गांव नदी के तट पर स्थित हैं. सांगवी और दापोड़ी में मुला और पवना नदियों का संगम है. वहां से नदी बोपखेल गांव के दक्षिण से पुणे में प्रवेश करती है. मुला और मुठा नदियां संगमवाड़ी में मिलती हैं. अतः मानसून में बाढ़ की स्थिति से निपटने के उपाय करते समय इन चारों नदियों की बाढ़ पर भी विचार करना होता है. यदि मुठा नदी का जल स्तर बढ़ता है, तो मुला-पवना नदी का जलस्तर बढ़ जाता है जो बोपखेल, दापोड़ी और जूनी सांगवी को प्रभावित करता है.
 
 
डैम से पानी छोड़ने पर इंद्रायणी का बढ़ेगा स्तर
 
मुला नदी पर मुलशी और पवना नदी पर पवना डैम है. जैसे ही कासारवाई नदी पवना नदी से मिलती है, कासारसाई डैम से पानी छोड़े जाने के बाद पवना नदी का जल स्तर बढ़ जाता है. इंद्रायणी पर लोनावला बांध है. लोनावला के पास भुशी डैम, आंद्रा डैम, वडिवले डैम से डिस्चार्ज के बाद पानी इंद्रायणी के माध्यम से शहर में प्रवेश करता है.
 
 
सभी सिस्टम सतर्क और तैयार
 
अभी तक बांधों से पानी नहीं छोड़ा गया है. निचले हिस्से में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसलिए सावधानी बरती जा रही है. आपदा निवारण सेल के साथ फील्ड अधिकारियों और पुलिस की टीमें सतर्क नजर रख रही हैं. आवासीय क्षेत्रों में पानी भरने की स्थिति में नागरिकों को मनपा के स्कूलों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. फिलहाल इंद्रायणी नदी में पानी ज्यादा है. हम सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं. सभी सिस्टम तैयार हैं. - ओमप्रकाश बहीवाल, आपदा प्रबंधन प्रमुख, मनपा