अब तक 3.69 लाख श्रद्वालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

29 Jul 2023 15:55:28
 

Amarnath 
 
एक जुलाई काे शुरू हुई अमरनाथ यात्रा काे 27 दिन हाे चुके हैं. अब तक 3.69 लाख श्रद्वालु अमरनाथ के दर्शन कर चुके. इसी के साथ पिछले साल का रिकाॅर्ड टूट गया. साल 2022 में पूरे सीजन कुल 3.65 लाख तीर्थयात्रियाें ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. इस साल ये आंकड़ा 369,288 पहुंच गया. जबकि यात्रा में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है. 62 दिनाें तक चलने वाली ये यात्रा 31 अगस्त काे खत्म हाेगी. यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, गुरुवार काे 9,150 तीर्थयात्रियाें ने पवित्र गुफा में दर्शन किया. वहीं तीर्थयात्रा के दाैरान विभिन्न कारणाें से 40 लाेगाें की माैत हाे गई है. इस साल कई विदेशी श्रद्वालु भी अमरनाथ यात्रा पर आए हैं. चार दिन पहले कैलिफाेर्निया से आए दाे अमेरिकी नागरिक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा करने पहुंचे थे.
 
इनका वीडियाे अमरनाथ श्राइन बाेर्ड ने शेयर किया. इन नागरिकाें का कहना है- स्वामी विवेकानन्द अमरनाथ आए, उन्हें बहुत अद्भुत अनुभव हुआ था.मैं इस कहानी काे 40 साल से जानता हूं्.यहां आना असंभव लग रहा था. ये किसी सपने की तरह था. लेकिन भाेलेनाथ की कृपा से सब कुछ हाे गया एक साथ और हम यहां हैं. हम बता नहीं सकते कि हमें कैसा महसूस हाे रहा है. अमरनाथ यात्रा अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के रास्ते हाेती है. बालटाल वाला छाेटा रास्ता इस बार काफी डेवलप हाे चुका है. 16 किमी के रूट पर 11 किमी राेड बनने से राह आसान हाे चुकी है. हालांकि 5 किमी रास्ता अब भी संकरा है. यात्रा की सुरक्षा काे पांच लेयर में बांटा गया है. गुफा के पास पहली बार खढइझ माेर्चे पर है.
Powered By Sangraha 9.0