बच्चों के ज्यादातर फ्रैक्चर्स प्लास्टर के इलाज से ही ठीक हो जाते हैं

साईश्री हॉस्पिटल के एमडी व चीफ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन और स्पोर्ट्‌स इंजुरी स्पेशलिस्ट डॉ. नीरज आडकर की सलाह

    29-Jul-2023
Total Views |
 
aaa
 
 
डॉ. नीरज आडकर
चीफ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन
और स्पोट्‌‍र्स इंजुरी स्पेशलिस्ट
 **************************
डीपी रोड, औंध, पुणे 411007
फोन ः 020-67448600/25888600
मोबा ः 9689930608/12
web : www. saishreehospital.org
  
खेलते समय या शारीरिक गतिविधि करते समय जोड़ों या मांसपेशियों में चोट लग सकती है. समय रहते चिकित्सा विशेषज्ञों की मदद लेने और इलाज कराने से वे जल्दी ठीक हो जाते हैं. यह वर्तमान समय की अपडेट उपचार पद्धतियों के कारण संभव हुआ है. साईश्री अस्पताल के संचालक एवं रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. नीरज आडकर ने सवालों के विस्तृत जवाब देकर हमारी शंकाओं का समाधान किया.
 
 
सर, मेरा बेटा 13 साल का है. फुटबॉल खेलते समय वह मैदान पर गिर गया और उसकी कोहनी फ्रैक्चर हो गई. उस पर प्लास्टर लगाया गया था, अब उसे हटा दिया गया है. लेकिन, उस हाथ में ऐसा महसूस होता है जैसे उसमें स्ट्रेचिंग हो रही है और हाथ का आकार भी छोटे बच्चे के जैसा दिखता है. क्या ऐसा टूटी हुई हड्डी या आस-पास की स्नायु की वजह से हो सकता है?
 
उत्तर : हाथ की गति की कमी (इममोबिलाइजेशन) के कारण हाथ में खिंचाव महसूस होता है. लेकिन, यह कठोरता (स्टिफनेस) है. फिजियोथैरेपिस्ट की सलाह के अनुसार किए गए व्यायाम से यह दूर हो जाता है. प्लास्टर चढ़ाने की अवधि में हाथ का इस्तेमाल नहीं किए जाने की वजह से फोरआर्म का आकार छोटा दिखाई देता है. लेकिन, जब हाथ की गतिविधि शुरू हो जाती है, तब यह पूर्व की तरह हो जाता है.
 
डॉक्टर, क्या बच्चों के सभी फ्रैक्चर्स के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है?
 
उत्तर : नहीं, यह जरूरी नहीं है. ज्यादातर फ्रैक्चर्स प्लास्टर के इलाज से ही ठीक हो जाते हैं. डॉक्टर, क्या फ्रैक्चर्स या चोट को रोकने के लिए कोई निश्चित आहार (डाइट) है? मेरी मां 73 साल की हैं, चलते समय उनका संतुलन बिगड़ जाता है. इसका स्थायी उपचार क्या है? उत्तर : ऐसे में कैल्शियम और विटामिन डी-3 से भरपूर आहार (डेयरी उत्पाद, पालक और समुद्री भोजन आदि) लेने की सलाह दी जाती है. आपकी मां की मांसपेशियों की मजबूती और हड्डियों के रखरखाव के लिए नियमित व्यायाम महत्वपूर्ण है.
 
क्या फ्रैक्चर और हड्डी टूटने में कोई अंतर होता है?
 
उत्तर : यह दोनों ही एक जैसे हैं. साथ ही डिसप्लेसमेंट के अनुसार ही रोगी के उपचार की दिशा तय की जाती है. क्या टूटी हुई हड्डी ठीक होने पर दोबारा टूटने की आशंका होती है? क्या यह सभी हड्डियों पर लागू होती है? उत्तर : एक बार जब हड्डी की चोट पूरी तरह से ठीक (हीलिंग) हो जाती है, तो आगे चोट लगने के बिना हड्डी के फ्रैक्चर की कोई भी संभावना नहीं होती है.
 
फ्रैक्चर हुई हड्डी में दर्द क्यों होता है? क्या हमारी मांसपेशियों और हड्डियों में भी संवेदना होती है?
 
उत्तर : हां, हड्डियों पर संवेदनशील परतें (सेंसेटिव लेयर्स) हड्डियों को संवेदना और रक्त की आपूर्ति प्रदान करती हैं.
 
सर, क्या चोट ठीक होने के बाद भी हड्डी में दर्द होना आम बात है? पिछले वर्ष गिरने के कारण मेरे पैर में चोट लग गई थी. हालांकि, वह अब ठीक है, लेकिन लंबे समय तक खड़े रहने के बाद उसमें दर्द होता है. क्या मुझे इसके लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए?
 
उत्तर : फ्रैक्चर भरने के बाद दर्द नहीं होता है. लेकिन, मांसपेशियों और स्नायुबंधन (लिगामेंट्स) में अस्वस्थता महसूस होती है और यह कुछ समय के बाद कम हो जाती है. हालांकि, यदि दर्द बना रहता है, तो किसी आर्थोपेडिक सर्जन से मिलने की सलाह दी जाती है.