पुणे, 8 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पुष्करणा सेवा परिषद पुणे में लंबे समय से निवास कर रहे राजस्थानी ब्राह्मणों का संगठन है और यह समुदाय हर साल श्रावण माह में सहस्रघट रुद्राभिषेक उत्सव का आयोजन करता है. यह अनुष्ठान सभी शिवभक्तों के धार्मिक अनुष्ठानों का प्रतीक है. इस वर्ष इसका भव्य आयोजन रविवार, 16 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पाषाण तालाब के पास सुतारवाड़ी महादेव मंदिर में किया जाएगा. इसके अलावा पुष्करणा सेवा परिषद, पुणे द्वारा हर साल कई सामाजिक पहल भी आयोजित की जाती हैं. प्राचीन परंपरा और उत्साह से ओत-प्रोत सहस्रघट रुद्राभिषेक नए जुड़ने वाले शिवभक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है.
उल्लेखनीय है कि, पुष्करणा सेवा परिषद हर साल सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का आयोजन करती है. रुद्र पठन के मनमोहक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव के नवनिर्मित शरीर का 1100 घड़ों से दूध, जल, पंचामृत से अभिषेक किया जाता है. यह शिवभक्ति का अत्यंत सटीक एवं पवित्र अनुष्ठान है. इस आयोजन की विशेषता है कि इस रुद्राभिषेक में केवल पुष्करणा सेवा परिषद के सदस्य ही रुद्र पाठ करते हैं. पुष्करणा सेवा परिषद पुणे के अध्यक्ष संतोष बोहरा ने पुणे की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि, वे शिवभक्ति के इस अनूठे सहस्त्रघट रुद्राभिषेक का लाभ उठाएं.