उपद्रवियाें ने 40 गाड़ियां फूंकीं, इंटरनेट बंद, पुलिस पर पथराव से भारी तनावहरियाणा के नूंह में साेमवार काे हिंदू संगठनाें द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दाैरान बवाल हाे गया. दाे गुटाें में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियाें काे आग लगा दी गई. पुलिस पर भी पथराव किया गया. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन के अनुसार, हिंसा में 2 हाेमगार्ड जवानाें की माैत हाे गई.कहा जा रहा है कि इनमें से एक हाेमगार्ड जवान की माैत भीड़ की तरफ से चली गाेली लगने से हुई. हिंसा में कई लाेग और पुलिसवाले घायल हाे गए. मेवात के DSP सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चाेट लगी है.गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गाेली लगी है. उपद्रवियाें ने नूंह के साइबर थाना पर भी हमला कर दिया.उपद्रवियाें ने पथराव किया और बाहर खड़ी गाड़ियाें में आग लगा दी.
हंगामे काे देख पुलिसकर्मियाें काे जान बचाकर भागना पड़ा. मेवात के कस्बे नगीना और फिराेजपुर-झिरका में भी कईजगहआगजनी की गई. इससे पहले उपद्रवियाें ने स्कूल बस में भी ताेड़फाेड़ की थी. बस में बच्चे थे या नहीं, ये साफ नहीं हाे पाया.बस काे उपद्रवी लूट ले गए और थाने काे ताेड़ने के लिए उसकी दीवार में टक्कर मार दी. नूंह के अलावा गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले में धारा 144 लगा दी गई. नूंह जिले की सीमाएं सील करते हुए वहां दाे अगस्त यानी 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलाें से पुलिस फाेर्स बुलाई है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार पैरामिलिट्री फाेर्स की 3 कंपनियाें काे नूंह में एयरड्राॅप कर रही है. वहां फंसे लाेगाें काे निकालने के लिए अतिरिक्त फाेर्स भेजी जा रही है. विज ने ये भी बताया कि मेवात के डझ छुट्टी पर थे, उनकी जगह पलवल के एसपी काे वहां भेजा गया