कश्मीर में आतंकी माॅड्यूल का भंडाफाेड़

    11-Aug-2023
Total Views |
 
 
सेना के जाॅइंट ऑपरेशन ने धमाकाें की साजिश काे किया नाकाम: 6 आतंकी गिरफ्तार
 

Kashmir 
कश्मीर में आतंकी माॅड्यूल का भंड़ाफाेड़ करते हुए पुलिस ने 6 आतंकियाें काे गिरफ्तार किया. पुलिस और सेना के संयु्नत ऑपरेशन ने धमाकाें की साजिश काे नाकाम किया. आतंकियाें का इरादा था कि 15 अगस्त के पहले धमाके किए जाएं परंतु उनके इरादाें पर पानी फेर दिया गया. भारी मात्रा में गाेला-बारूद भी बरामद किया गया.कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने जाॅइंट ऑपरेशन के दाैरान 15 अगस्त से पहले 6 आतंकियाें काे गिरफ्तार किया.इनके पास से गाेला-बारूद और हथियार बरामद किए. पहला मामला बुधवार रात का है, जहां काेकेरनाग के एथलान गडाेले में तीन आतंकी पकड़े गए. मुठभेड़ के दाैरान सेना के जवान समेत 3 लाेग घायल हुए. दूसरा मामला बारामूला के उरी का है, जहां सुरक्षाकर्मियाें ने लश्कर के 3 आतंकी पकड़े.
 
इनके खिलाफ णअझअ और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के सुरक्षाबलाें ने पेट्राेलिंग के दाैरान चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध काे देखा. सुरक्षाबलाें काे देखकर वह भागने लगा, लेकिन सुरक्षाबलाें ने उसे दबाेच लिया. उसकी पहचान उरी के निवासी शाैकत अली अवान के रूप में हुई. उसके पास से दाे ग्रेनेड बरामद हुए. पकड़े गए आतंकी ने अपने साथियाें के नाम भी कबूले हैं. दाेनाें ही चुरुंडा के रहने वाले अहमद दीन और माेहम्मद सादिक खटाना हैं.जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलाें ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दाे माॅड्यूल का भंडाफाेड़ करते हुए संगठन के छह आतंकवादी सहयाेगियाें काे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुरूवार काे यह जानकारी दी है.पुलिस ने यहां बताया कि जम्मूकश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलाें के सीमावर्ती शहर उरी में आतंकवादी संगठन के माॅड्यूल का भंडाफाेड़ किया गया.