हिमाचल - उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी:अब तक 80 की माैत

    17-Aug-2023
Total Views |
 
 
Himachal
 
हिमाचल और उत्तराखंड में बीते 3 दिनाें से बारिश का कहर जारी है. दाेनाें राज्याें में इस दाैरान बारिश से लैंडस्लाइड और बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में 80 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे गई. माैसम विभाग ने अगले 24 घंटाें में यहां तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.उधर, उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के मध्यमहेश्वर धाम में मंगलवार काे दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए थे. दरअसल, मध्यमहेश्वर धाम और हाइवे के बीच एक पुल था जाे बारिश की वजह से ढह गया, जिससे संपर्क टूट गया. प्रशासन ने हेलिकाॅप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन धाम में लैंडिंग की जगह नहीं थी.तब 7 से ज्यादा स्थानीय महिलाएं आगे आईं और उन्हाेंने कुछ घंटाें में हेलिपैड तैयार कर दिया. तब जाकर फंसे लाेगाें काे रेस्क्यू किया गया. उत्तराखंड के जाेशीमठ के पास लैंडस्लाइड में एक घर ढह गया.