राहुल गांधी ने लेह में सेना के रिटायर्ड अफसराें से की मुलाकात

    23-Aug-2023
Total Views |
 
 
 


Ladkh
 
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अगस्त तक लद्दाख के दाैरे पर हैं. साेमवार रात काे उन्हाेंने लेह मार्केट में आर्मी के रिटायर्ड अफसराें से मुलाकात की. राहुल ने उनके साथ तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस दाैरान मार्केट में लाेगाें की भीड़ इकट्ठी हाे गई. राहुल ने मार्केट में खरीदारी भी की. न्यूज एजेंसी ने इसका वीडियाे शेयर किया.वीडियाे में वे भीड़ से घिरे दिख रहे हैं. उन्हाेंने सामान खरीदा. कुछ देर बाद वे सब्जी की दुकान पर पहुंचे और वहां से सब्जियां लीं. राहुल आज (22 अगस्त) काे बाैद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से भी मिलेंगे.वे अपनी बाइक से उनसे मिलने के लिए निकले. राहुल के लेह मार्केट पहुंचते ही युवाओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
 
भीड़ से एक बच्चा उनका ऑटाेग्राफ लेने के लिए सुरक्षा घेरा पार कर पहुंच गया. उन्हाेंने बच्चे काे ऑटाे ग्राफ दिया और साथ में फाेटाे खिंचवाई. साेमवार काे राहुल पैंगाेंग त्साे लेक से बाइक राइड कर 264 किलाेमीटर दूर खारदुंग ला पहुंचे थे. यहां उन्हाेंने स्थानीय लाेगाें से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राहुल दाे दिन (17-18 अगस्त) के दाैरे पर लद्दाख गए थे, लेकिन 18 अगस्त काे उनका दाैरा 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया.शनिवार (19 अगस्त) काे राहुल ने लद्दाख से पैंगाेंग त्साे लेक तक बाइक राइडिंग की थी. वहीं, रविवार (20 अगस्त) काे उन्हाेंने पैंगाेंग त्साे लेक के किनारे अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी काे श्रद्धांजलि दी थी.