तेजस्विनी स्क्वाड करेगा महिला यात्रियों की सुरक्षा

23 Aug 2023 15:19:37
 
quad
 
 
पुणे, 22 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
मध्य रेलवे के पुणे मंडल ने ट्रेन में सफर करने के दौरान महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान चलाने के उद्देश्य से तेजस्विनी स्क्वाड (दस्ता) की शुरुआत की है. मंडल रेल प्रबंधक इंदू दुबे और अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को इस जागरुकता कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. अभियान का उद्देश्य रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नंबर 7219613777 के बारे में अधिकाधिक जागरुकता पैदा करना है. तेजस्विनी दस्ते में एक महिला सहायक उपनिरीक्षक (पूनम शर्मा) और 2 महिला आरपीएफ स्टाफ शामिल हैं, जिनकी निगरानी की जिम्मेदारी निरीक्षक प्रीति कुलकर्णी को सौंपी गई है. इस दस्ते द्वारा पुणे से लोनावला के बीच लोकल ट्रेन में स्कॉर्ट किये जाने के अलावा डेक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, सिंहगढ़ एक्सप्रेस आदि लंबी दूरी के ट्रेनों में भी महिला यात्रियों के साथ समन्वय किया जा रहा है. इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है जिसमें इंस्पेक्टर आरपीएफ, पुणे, शिवाजीनगर, हड़पसर और चिंचवड़, मंडल सुरक्षा कक्ष, निरीक्षक यात्री सुरक्षा के साथ दैनिक महिला यात्रियों को जोड़ा गया है. इस ग्रुप के माध्यम से आरपीएफ को यात्रा कर रही महिलाओं के साथ सीधे जुड़ने का मौका मिला है.
 
 
महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा
 
तेजस्विनी दस्ता अकेली महिला यात्रियों को जरूरी सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करने के साथ ही यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान सुरक्षित रखने, अनजान महिलाओं/ लोगों का दिया सामान खानेपीने से बचने, ट्रेन के पायदान पर यात्रा नहीं करने आदि के संबंध में जागरुकता फैलाने का काम करेगा. महिलाओं के साथ हिंसा कभी भी निजी मसला नहीं है तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर को लेकर जागरुकता पैदा की जा रही है.
                                                                                 -डॉ. रामदास भिसे, डीसीएम एवं जनसंपर्क अधिकारी, पुणे रेल मंडल
Powered By Sangraha 9.0