रांची - एमएस धोनी की बड़ी बहन जयंती गुप्ता ने उनके करियर को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है. जयंती गुप्ता उम्र में एमएस धोनी से 3-4 साल बड़ी हैं और उन्होंने माही के दोस्त से शादी रचाई है. जयंती गुप्ता ने धोनी को क्रिकेटर बनने में काफी सपोर्ट किया, जब उन्होंने देश के लिए क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. जबकि धोनी के पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेट की दुनिया में जाए.
धोनी की बहन सोशल मीडिया और लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहती हैं. वह झारखंड के रांची में ही जॉब कर रही हैं और नॉर्मल लाइफ जी रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार धोनी की बहन रांची के एक पब्लिक स्कूल में टीचर है. बता दें कि उन्होंने धोनी के पुराने दोस्त गौतम गुप्ता के साथ शादी की. जिन्होंने धोनी के शुरुआती करियर में राज्य और जिला स्तर पर खेलने में उनकी काफी मदद की थी. धोनी के करियर को बेहतर बनाने में इन दोनों का बड़ा हाथ रहा.
बता दें कि एमएस धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक और 1 दोहरा शतक है. वहीं, वनडे में धोनी ने 10 शतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में धोनी के नाम 2 अर्धशतक हैं. आईपीएल में माही ने 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. वह अपनी कप्तानी में 5 बार सीएसके को चैंपियन बना चुके हैं.