27 अगस्त को हैं सावन पुत्रदा एकादशी, जानें मुहूर्त, विधि से लेकर संपूर्ण जानकारी

26 Aug 2023 19:44:56
 
 
Sawan Putrada Ekadashi
 
 
नई दिल्ली - इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 27 अगस्त 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है इससे व्रती की सूनी गोद जल्द भर जाती है, पुत्र पाने की इच्छा पूरी होती है.
 
मुहूर्त -
सावन पुत्रदा एकादशी - 27 अगस्त 2023, रविवार
एकादशी तिथि शुरू - 27 अगस्त 2023, प्रात: 12.08
एकादशी तिथि शुरू - 27 अगस्त 2023, प्रात: 12.08
एकादशी तिथि समाप्त - 27 अगस्त 2023, रात 09.32
विष्णु जी की पूजा - सुबह 07.33 - सुबह 10.46
व्रत पारण - सुबह 05.57 - सुबह 08.31 (28 अगस्त 2023)
द्वादशी तिथि समापन - 28 अगस्त, शाम 06.22
 
 
 
 

सावन पुत्रदा एकादशी व्रत कैसे करें -
पुराणों के अनुसार एकादशी का व्रत मुख्य तौर पर 24 घंटे के लिये किया जाता है.
दशमी तिथि को सन्ध्या समय से अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए.

पूजा सामग्री -
भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र, पूजा की चौकी, विष्णु जी की मूर्ति, पंचामृत, केसर, गंगाजल, पीला कपड़ा
आम के पत्ते, कलश, केला, पीले वस्त्र, पीले फूल, इलायची, तुलसी दल, पान, इत्र, आंवला, तिल, मिठाई
कुमकुम, हल्दी, धूप,पानी वाली नारियल, पीला चंदन, अक्षत, व्रत कथा पुस्तक, मौली, लौंग, सुपारी, कपूर, पंचमेवा

विष्णु गायत्री महामंत्र -
ॐ नारायण विद्महे। वासुदेवाय धीमयी। तन्नो विष्णु प्रचोदयात।
वन्दे विष्णुं भवभयहरम सर्व लोककेनाथम।

सावन पुत्रदा एकादशी महत्व -
पुत्रदा एकादशी व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए बहुत शुभ फलदायी माना गया है. कई बार ग्रह दोष, पितृ दोष के कारण संतान सुख नहीं मिल पाता लेकिन सावन पुत्रदा एकादशी व्रत के प्रभाव से ये समस्त दोष खत्म हो जाते हैं और व्यक्ति
Powered By Sangraha 9.0