प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी शंकाओं के निवारण हेतु ‌‘कर संवाद' आज

    26-Aug-2023
Total Views |
 
tax
 
पिंपरी, 25 अगस्त (आ. प्र.)
 
प्रापर्टी टैक्स के संबंध में शंकाओं को दूर करने के लिए शनिवार, 26 अगस्त को ‌‘कर संवाद' का आयोजन किया गया है. यह जानकारी सहायक आयुक्त नीलेश देशमुख ने दी. पिंपरी- चिंचवड़ शहर के नागरिकों के प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित विभिन्न सवालों, समस्याओं और शंकाओं का समाधान पिंपरी- चिंचवड़ मनपा की ‌‘कर संवाद' पहल के माध्यम से किया जा रहा है. कर संवाद पहल के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में तथा ऑनलाइन नागरिकों की जिज्ञासाओं का समाधान होने से नागरिक बड़ी संख्या में कर संवाद में भाग ले रहे हैं. सहायक आयुक्त नीलेश देशमुख ने बताया कि, प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को आयोजित होने वाला कर संवाद 26 अगस्त शनिवार को प्रातः 11.30 बजे ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. टैक्सेशन और टैक्स कलेक्शन विभाग ने नागरिकों से पिंपरी- चिंचवड़ मनपा के फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से कर संवाद में भाग लेने की अपील की है. नागरिक कर संवाद के लिए पिंपरी- चिंचवड़ मनपा के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित टेक्स कलेशन विभाग में उपस्थित हों. प्रापर्टी टैक्स विवरण, संपत्ति हस्तांतरण, ऑनलाइन रियायतों से संबंधित सवालों का निराकरण सहायक आयुक्त नीलेश देशमुख करेेंगे. इस अवसर पर सभी मंडल अधिकारी और प्रशासन अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इससे नागरिकों की शंकाओं का समाधान अधिकारियों के माध्यम से हो सकेगा.