पुरंदर एयरपोर्ट हेतु जमीन अधिग्रहण दो महीने में होगा

26 Aug 2023 17:13:51
 
plain
 
 
पुणे, 25 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुरंदर में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण हेतु जमीन अधिग्रहण के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी. राज्य सरकार के लिए एक चरण में इतनी बड़ी राशि उपलब्ध कराना संभव नहीं है. अडानी ग्रुप ने यह राशि राज्य सरकार को उपलब्ध कराने की तैयारी दिखायी है. साथ ही अन्य विकल्प तलाशने के बाद अगले दो महीनों में जमीन अधिग्रहण का मसला हल हो जाएगा. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह विश्वास जताया. राज्य सरकार ने 8 साल पहले पुरंदर तहसील के 7 गांवों की 2 हजार 832 हेक्टेयर जमीन पर एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की थी.
 
केंद्र और राज्य सरकार के साथसाथ एयरपोर्ट अथॉरिटी, रक्षा मंत्रालय ने इस साइट के लिए हरी झंडी दे दी. फिर जमीन अधिग्रहण का मुआवजा तय करने के साथ ही प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने हवाई अड्डे का विरोध किया. इसके बाद तय जगह से पूर्व की ओर 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव सामने आया था. इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा दी गई अनुमति रद्द कर दी गई. ऐसे में एयरपोर्ट का मामला फिर अधर में लटक गया. उद्योग मंत्री सामंत ने शुक्रवार को पुणे श्रमिक पत्रकार संघ कार्यालय का दौरा किया. उस समय प्रस्तावित पुरंदर हवाई अड्डे के बारे में उन्होंने कहा, हवाई अड्डे की भूमि के अधिग्रहण के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी.
 
इस बात पर भी चर्चा चल रही है कि जगह का अधिग्रहण महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी करेगी या एमआईडीसी द्वारा किया जायेगा. जमीन अधिग्रहण के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराना सरकार के लिए संभव नहीं है. अडानी ग्रुप ने यह रकम मुहैया कराने पर सहमति जताई है. और उसने वैसा प्रस्ताव दिया है. राज्य सरकार उस राशि से जमीन का अधिग्रहण करेगी. फिलहाल उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जापान के दौरे पर हैं. उनके आने के बाद मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और हमारी संयुक्त बैठक होगी. सभी बातों पर विचार करने के बाद निर्णय लिया जाएगा. अगले दो महीने में यह मसला सुलझ जायेगा.
 
 
दोनों डिप्टी सीएम ने बताई थी आवश्यकता
 
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार समिति ने पुरंदर तहसील में हवाई अड्डे के लिए निर्धारित जमीन का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया. हाल ही में पुणे में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे शहर के लिए एक हवाई अड्डे की आवश्यकता बताई थी, जबकि जेजुरी में एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुरंदर में प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए सहयोग की अपील की. इससे यह चर्चा फिर से शुरू हो गई है कि एयरपोर्ट का काम आखिरकार आगे बढ़ेगा.
Powered By Sangraha 9.0