व्यापार वृद्धि के लिए पुणे में भी बड़ी प्रदर्शनी लगनी चाहिए

28 Aug 2023 12:50:44
 
business
 
गुरुवार पेठ, 27 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
व्यापार बढ़ाने के लिए बड़े शहरों की तरह पुणे जैसे मार्केट में भी विस्तृत प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए. इससे पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के व्यापारी पुणे आ सकेंगे और उन्हें माल देखने व व्यापार संबंधी बातचीत करना सहज होगा. यह प्रतिक्रिया पुणे मेटल मार्केट के व्यापारियों ने दी है. मुंबई के गोरेगांव में हाल ही में इंडियन हाउसवेयर शो आयोजित किया गया था. इस शो को देखने के लिए मौजूद पुणे के व्यापारियों ने ऐसे शो एवं प्रदर्शनी की विशेषताओं के साथ व्यापार वृद्धि के लिए इसका महत्व भी बताया है. पुणे के मेटल मार्केट में होलसेल के व्यापारियों (METAL TRADERS CLUSTER PUNE GROUP - MTCP) एक ग्रुप बनाकर मुंबई में इस प्रदर्शनी देखने के लिए गए थे.
 
वरिष्ठ व्यापारी मनोज शाह के प्रयासों से यात्रा निःशुल्क हुई. उनके समन्वय के लिए सभी ने उनका धन्यवाद किया. व्यापारियों ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजक स्टील मार्केट इंफो के डायरेक्टर चौधरी ने सभी का स्वागत किया. पुणे के व्यापारियों का उत्साह देखकर उन्होंने पूरी स्पॉन्सरशिप दी. पुणे व्यापारी महासंघ के उपाध्यक्ष नितिन काकड़े ने स्वागत किया एवं मेटल मार्केट की और से मनीष कावेड़िया ने आयोजकों को आभार पत्र सौंपा. इस प्रदर्शनी में देश- विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे.
 
इसमें मुख्य रुप से यूटेंसिल, कुकवेयर, किचनवेयर, होटलवेयर, एप्लायंसेस, प्लास्टिक, मेलामाइन, टेबलवेयर, थर्मोवेयर, ग्लासवेयर और मशीनरी सहित अन्य स्टॉल थे. प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रोडक्ट में व्यापारियों ने रुचि दिखाई और उत्पादकों के साथ बातचीत की. एजेंसी के माध्यम से आने वाले समय में नए प्रोडक्ट पुणे के बाजारों में उपलब्ध होंगे. पुणे से एकमात्र संघवी इंडस्ट्रीज का एक स्टाल भी इस प्रदर्शनी में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि देश- विदेश से आए हजारों खरीदारों से रूबरू होने का मौका मिला. उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि, वे भी भविष्य में इस तरह की प्रदर्शनी में शामिल होकर अपने व्यापार का विस्तार करें.
 
 
होलसेल बाजार के व्यापारियों का कहना
 
पुणे के मेटल मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि, अगर इस तरह की प्रदर्शनी पुणे में लगे और माल के उत्पादक और डिस्ट्रिब्यूटर भी स्टॉल पर उपस्थित रहें तो माल के उत्पादक सहित प्रदर्शनी देखने के लिए आने वाले रिटेल व्यापारियों, मेम्बर्स को माल खरीदने में आसानी और फायदा होगा. सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, बारामती, वाई, महाबलेश्वर समेत कोंकण क्षेत्र, मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र के व्यापारियों को भी ऐसी प्रदर्शनी पुणे में होने से फायदा मिल सकता है.
Powered By Sangraha 9.0