होर्डिंग का काम बंद रखने का आदेश देने के बाद भी काम जारी

28 Aug 2023 15:57:34
 
illegal
 
पुणे, 27 अगस्त (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
छत्रपति संभाजी महाराज पुलिस चौकी के पीछे लगाए गए होर्डिंग के संबंध में अतिरिक्त आयुक्त द्वारा रिपोर्ट सौंपने और काम रोकने का आदेश दिए जाने के बावजूद काम जारी रखा गया है. इससे यह बात सामने आई है कि क्षेत्रीय कार्यालय और आकाश-चिह्न विभाग ने अतिरिक्त आयुक्त के आदेश की अवहेलना की है. अधिकृत होर्डिंग लगाने के लिए बनाए गए नियमों के मुताबिक होर्डिंग का अधिकतम आकार 40 बाई 20 होना चाहिए और साथ ही दो होर्डिंग्स के बीच तीन मीटर की दूरी होनी चाहिए. सड़क किनारे होर्डिंग लगाते समय दूरी बनाए रखना अनिवार्य है, लेकिन कई होर्डिंग मालिक दो होर्डिंग्स को मिलाकर एक बड़ा होर्डिंग बनाते हैं.
 
ऐसा ही एक मामला पिछले हफ्ते तिलक चौक स्थित छत्रपति संभाजी महाराज पुलिस स्टेशन के पीछे सामने आया. इस जगह पर एक साथ मिलाकर तीन होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनकी अनुमति भी क्षेत्रीय कार्यालय ने दे दी है. इस संबंध में एक मराठी अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद अतिरिक्त आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार ने आकाश- चिह्न विभाग को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. इसके तहत्‌‍ इस विभाग ने खुलासा करने के लिए कसबा-विश्रामबाग क्षेत्रीय कार्यालय को नोटिस जारी किया. साथ ही इस होर्डिंग पर किसी भी तरह का विज्ञापन न लगाने का आदेश भी दिया गया है. इस आदेश के बाद भी होर्डिंग का काम पूरा कर लिया गया.
Powered By Sangraha 9.0