इस सप्ताह नाैकरी के लिए उत्तम रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में बदलाव करने की साेच रहे हैं ताे काेई दूसरा ऑफर भी आ सकता है.
आपका मनचाहा ट्रांसफर भी हाे सकता है. आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे. अपने जीवनसाथी से भविष्य की याेजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं.
कैरियर/बिजनेस : करियर के अनुसार आपकाे अच्छे परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करनी हाेगी. आपकाे अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर अधिक ध्यान देना हाेगा. इससे आप कार्यक्षेत्र में अच्छे संबंध बनाने में कामयाब हाेंगे.व्यापार में लाभ हाेने की पूरी संभावना बनी रहेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आप अपने परिजनाें के साथ किसी वैवाहिक समाराेह में जा सकते हैं. संतान की शिक्षा एवं उसके भविष्य काे लेकर थाेड़े चिंतित दिखाई देंगे. हालांकि संतान की ओर से काेई शुभ समाचार सुनने काे मिल सकता है. घर पर काेई धार्मिक आयाेजन हाे सकता है.
हेल्थ : आपके सेहत के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपकाे किसी लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन आपकाे स्वास्थ्य से जुड़ी छाेटी-माेटी समस्याएं हाेंगी. आपकाे शारीरिक दर्द एवं पेट से जुड़ी समस्याएं हाे सकती हैं.इसलिए आपकाे अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
लकी डेट : 3, 8, 9
कलर : हरा, पीला, नारंगी
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी : आपकाे अपने बुद्धि-विवेक से काम करने की आवश्यकता रहेगी.
उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें एवं प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं.