इस सप्ताह आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. संतान पक्ष की ओर से भी आपकाे काेई हर्षदायक समाचार सुनने काे मिल सकता है. जाे लाेग नाैकरी में कार्यरत हैं, उनकाे भी वेतन वृद्धि अथवा पदाेन्नति जैसी काेई शुभ सूचना सुनने काे मिलेगी. इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि का रहेगा. नाैकरी कर रहे जातकाें के लिए भी सप्ताह बेहतर रहने वाला रहेगा, उन्हें मन मुताबिक काम मिल सकता है. राेजगार की दिशा में प्रयासरत लाेगाें के लिए सप्ताह उत्तम रहने वाला है. आपकाे राेजगार में वृद्धि के लिए कुछ नए- नए अवसर प्राप्त हाेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका कैरियर जीवन चमक सकता है.नाैकरी में स्थानांतरण भी हाे सकता है. ऑफिस में सीनियराें के सहयाेग से आप सफलता की सीढ़ियाें पर चढ़ेंगे लेकिन ऑफिस अथवा कार्य-स्थल पर अपने विराेधियाें से बचकर रहें. छात्राें के लिए सप्ताह अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा.आपकाे परिजनाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा हालांकि व्यस्तता के कारण अपने परिजनाें काे समय कम दे पाएंगे. अगर पैतृक संपत्ति काे लेकर विवाद चल रहा है ताे वह दूर हाेगा. माता-पिता की सेवा करने से मन काे सुकून मिलेगा.
हेल्थ : यह सप्ताह आपके सेहत के लिए अच्छा रहेगा. अच्छे स्वास्थ्य के कारण आपका मनाेबल भी ऊंचा रहेगा. माैसम परिवर्तन के समय छाेटी-माेटी स्वास्थ्य तकलीफ हाे सकती है. काम में व्यस्तता से मानसिक दबाव रह सकता है.आप अपने सेहत पर अधिक ध्यान दें.
लकी डेट : 3, 6, 7
कलर : नीला, भूरा, सफेद
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, रविवार
सावधानी : किसी भी समस्या के समय आपकाे धीरज से काम लेना चाहिए.
उपाय : इस सप्ताह आप प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. साथ ही केले के पेड़ में जल दें.