इस सप्ताह आपके परिवार में किसी कार्यक्रम हाे सकती है. जाे लाेग सरकारी नाैकरी में कार्यरत हैं ताे आपकाे किसी महिला मित्र के सहयाेग से लाभ हाेगा.अपने कार्य क्षेत्र में सावधान रहना हाेगा क्याेंकि कुछ विराेधी परेशान करने की पूरी काेशिश करेंगे.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपका कैरियर जीवन सामान्य रहेगा. भाग्य की अपेक्षा अपनी मेहनत से आप नाैकरी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकते हैं. यदि आप अपने नाैकरी जीवन काे शानदार बनाना चाहते हैं ताे अपने सहकर्मियाें से अच्छे संबंध बनाएं. व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हाेगा, जिससे आपका मन हर्षित रहेगा.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन मिला-जुला रह सकता है.आपकाे मित्राें और क़रीबी लाेगाें का सहयाेग न के बराबर मिलेगा. परिजनाें का स्वास्थ्य आपके लिए चिंता कारण बन सकता है. किसी रिश्तेदार की ओर प्रिय समाचार प्राप्त हाे सकता है. घर पर काेई मांगलिक कार्य हाे सकता है.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे स्वास्थ्य संबंधी चुनाैतियाें का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर आपका खर्चा भी बढ़ सकता है. आप टाइफाइड, डेंगू, चिकनगुनिया या अन्य प्रकार के बुखार की चपेट में आ सकते हैं. इसलिए आपकाे अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखने की जरूरत हाेगी.
लकी डेट : 4, 6, 8
कलर : नारंगी, पीला, हरा
लकी दिन : साेमवार, बुधवार, शुक्रवार
सावधानी : किसी भी कार्य काे करने से पहले उसके हित या अनहित का ध्यान अवश्य रखें.
उपाय : आप प्रतिदिन हनुमान की विधि-विधान से पूजा और बजरंग बाण का पाठ करें.