वृश्चिक- इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है. आप अपने किसी नए प्राेजेक्ट पर कार्य करने की साेच सकते हैं. आपने यदि साझेदारी में किसी व्यापार काे किया हुआ है, ताे उससे आपकाे मन मुताबिक लाभ मिलेगा.आप अपनी माताजी के स्वास्थ्य काे लेकर थाेड़ा चिंतित रहेंगे. इस सप्ताह आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप कुछ धार्मिक क्रियाकलापाें में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी छवि और उभरकर निकलेगी.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपकाे अपने कार्यस्थल पर निराशा हाथ लग सकती है. अपने कार्य काे लेकर आपके मन में हीन भावना आ सकती है.ऐसी स्थिति में आप खुद काे संभालें और धैर्य न खाेएं. यदि आप इस साल पार्टनरशिप में काेई काराेबार शुरू करते हैं ताे उसमें आपकाे सफलता मिल सकती है.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह आपअपने परिजनाें के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं. आपकाे अपने माता की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत हाेगी एवं परिजनाें के साथ मेलजाेल रखें. समाज के प्रतिष्ठित लाेगाें से मुलाकात हाेगी. जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि हाेगी.
हेल्थ : इस सप्ताह आपकाे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. क्याेंकि आपकाे सेहत से जुड़ी परेशानियाें का सामना करना पड़ सकता है.आप बाहर के खाने से परहेज करें. दिनचर्या में सुधार करने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. आपकाे याेग करने की सलाह दी जाती है.
लकी डेट : 3, 4, 6
कलर : काला, सफेद, नारंगी
लकी दिन : साेमवार, बुधवार,शुक्रवार
सावधानी : किसी भी काम काे हड़बड़ी में न करें अन्यथा काम बिगड़ सकता हैं.
उपाय : इस सप्ताह प्रतिदिन प्रात:काल सूर्याेदय से पहले उठें और उगते हुए सूर्य काे तांबे के लाेटे से अर्घ्य दें.