वृषभ

    29-Aug-2023
Total Views |
 
 

horoscope 
इस सप्ताह आपके लिए बेहतर रहने वाला है. आप अपने आलस्य काे छाेड़कर अपने रुके हुए कार्याें की प्रगति देखेंगे. महत्वपूर्ण कार्याें के लिए अपने भाइयाें से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं. यदि आप अपने किसी परिजन के स्वास्थ्य काे लेकर परेशान हैं ताे आप उससे मुक्ति पायेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आप कैरियर जीवन में नई ऊंचाइयाें पर पहुंच सकते है. आपकाे अपने कार्यक्षेत्र में मनचाहा फल प्राप्त हाे सकता है लेकिन यह बिना आपकी मेहनत के नहीं हाे सकता. अगर आप काेई प्रतियाेगिता में हिस्सा लेते हैं ताे आपके विजय हाेने की प्रबल संभावना है.
 
 रिलेशनशिप : आपकाे परिजनाें की ओर से सहयाेग प्राप्त हाेगा. पिताजी से प्रेम और वित्तीय आशीर्वाद प्राप्त हाे सकता है. करीबी व्यक्तियाें की सेहत में गिरावट हाेने सेआप थाेड़े चिंतित रहेंगे. परिजनाें के साथ वैचारिक मतभेद भी हाे सकता है हालांकि भाई-बहनाें के बीच प्रेम और साैहार्द बढ़ेगा.
 
 हेल्थ : यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए शुभ संकेत कर रहा है.आपकी मानसिक और शारीरिक स्थिति शुभ हाेगी लेकिन, आपकाे अपनी सेहत पर ध्यान देना हाेगा.
 
 लकी डेट : 3, 5, 7
 
 कलर : लाल, आसमानी, हरा
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, शनिवार
 
 सावधानी : किसी भी कार्य काे करते समय आपकाे संयम से काम लेने की आवश्यकता रहेगी.
 
 उपाय : प्रतिदिन भगवान शंकर की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें.शनिवार के शनि संबंधी चीजाें लाेहा, सरसाें का तेल और काला तिल आदि का दान करें.